महासमुन्द

योग छात्र तोरण ने भुजंग आसन करके बनाया वल्र्ड रिकार्ड
16-Jan-2022 6:45 PM
योग छात्र तोरण ने भुजंग आसन  करके बनाया वल्र्ड रिकार्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 16 जनवरी। शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद के योग विभाग के छात्र तोरण यादव ने योग के भुजंग आसन करके वल्र्ड रिकार्ड बनाया। छह दिसंबर को जीसा भारत के द्वारा आयोजित वल्र्ड भुजंगासन की आनलाइन प्रतियोगिता में शामिल होकर महाविद्यालय के योग विभाग के छात्र व राष्ट्रीय सेवा योजना पुरुष इकाई के स्वयंसेवक तोरण यादव ने लगातार 20 मिनट होल्ड करने का वल्र्ड रिकार्ड बनाते हुए गोल्ड मैडल जीता और वल्र्डवाइड बुक आफ  रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया।

जानकारी के मुताबिक तोरण यादव जब योग सीख रहे थे तब से लेकर आज तक कठिन परिश्रम करते रहे हैं। इसके पूर्व वे विश्व योगा चैंपियनशिप 2019 में बुल्गारिया में दो रजत व एक कांस्य पदक जीतकर उन्होंने भारतीय तिरंगा लहराया था। पढ़ाई व योग के साथ.साथ अपने जीविकोपार्जन के लिए व वे हाड़ाबंद के समीप वीरा फ्यूल्स में मैनेजर के पद पर काम करते हैं।

तोरण यादव की इस उपलब्धि पर शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद की प्राचार्य डा. ज्योति पांडेय, प्राध्यापक डा. अनुसुइया अग्रवाल, डा.जया ठाकुर, प्रो. करुणा दुबे, डा.ईपी चेलक, प्रो सी खलखो, प्रो एम एस वर्मा, डा. रीता पांडे, रासेयो जिला संगठक डा. मालती तिवारी, डा. नीलम अग्रवाल, डा. रमाकांत अग्रवाल, वैशाली गौतम हिरवे, प्रो मनीराम धीवर, डा दुर्गावती भारतीय, सीमारानी प्रधान, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार राजा, लेफ्टिनेंट प्रदीप कनहेर, सरस्वती सेठ, राजेश्वरी सोनी, क्रीड़ा अधिकारी दिलीप लहरे, कार्यालय प्रमुख राजेश शर्मा, एसआर मन्नाडे, योग शिक्षिका रूखमणी साहू, कपिल पेंदरिया, मुकेश पेंदरिया, जीएल चंद्राकर, भूषण साहू, वेद देवांगन, कुंदन देवांगन ने हर्ष जताया है।

पांचवीं इंटरनेशनल कराते चैंपियनशिप विशाखापट्टनम में आयोजित की गई थी। स्पर्धा में भारत ने बांग्लादेश के खिलाड़ी को हराकर स्वर्णिम जीत हासिल की। वहीं छत्तीसगढ़ के 50 से अधिक कराते खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। ज्ञात हो कि आठ और नौ जनवरी को स्वर्ण भारती इंडोर स्टेडियम में कराते चैंपियनशिप का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें लगभग 10 देशों से एक हार से अधिक कराटे खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। छत्तीसगढ़ के 50 कराते खिलाडिय़ों ने भारत का प्रतिनिधित्व किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news