सरगुजा

स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में 119 ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट स्थापित
16-Jan-2022 6:48 PM
स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में 119 ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट स्थापित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,16 जनवरी।
कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए साथ ही प्रदेश में कोरोना के केस लगातार हो रहे वृद्धि को ध्यान में रख कर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव की पहल व निर्देश पर छत्तीसगढ़ में कोविड महामारी हेतु 119 ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट स्थापित किये हैं, जिससे कोविड के मरीजों को तत्काल ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।

राज्य सरकार द्वारा 46 ऑक्सीजन जनरेटर प्लांटों को विभिन्न अस्पतालों में लगाये जाने के आदेश सीजीएमएससी लिमिटेड को दिए हैं। सीजीएमएससी द्वारा अत्यंत तीव्रगति से प्लांटों की स्थापना का कार्य किया जा रहा है। इसी प्रकार केंद्र सरकार से 49, सीएसआर से 18, सीआरपीएफ हेतु 4 एवं रेलवे हेतु 2 ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट की व्यवस्था की गई है।

स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने सीजीएमएससी के अधिकारियों एवं अभियंताओं को निर्देश दिया है कि लगातार स्वास्थ्य केंद्रों, अस्पतालों से संपर्क स्थापित कर समन्वय बना कर शीघ्र कार्य पूर्ण करें ताकि आमजनों को बेहतर सुविधा मिल सके। स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव ने बताया कि मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पतालों के अलावा हमने बड़ी आबादी से जुड़े सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट की स्थापना की है। जैसे जिला रायपुर में एम्स एवं मेकाहारा के अतिरिक्त जिला अस्पताल माना, पंडरी, कालीबाड़ी, आयुर्वेदिक कॉलजे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अभनपुर, धरसींवा, गोबरा-नवापारा, तिल्दा, आरंग में भी प्लांट की स्थापना की गई है। इसी प्रकार दुर्ग में जिला अस्पताल दुर्ग के अतिरिक्त पाटन, सुपेला,झिट, चंदू लाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज सहित सरगुजा में जिला अस्पताल अम्बिकापुर, उदयपुर, सीतापुर,सूरजपुर, भैयाथान, बलरामपुर, वाड्रफनगर, बैकुंठपुर, जशपुर, पत्थलगांव, फरसाबहार, बगीचा में भी प्लांट लगाये गये हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news