रायगढ़

निर्माणाधीन टंकी से छड़-पाईप चोरी
16-Jan-2022 6:54 PM
निर्माणाधीन टंकी से छड़-पाईप चोरी

दो नाबालिक सहित तीन आरोपी  गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 जनवरी।
घरघोड़ा टीआई अमित सिंह के नेतृत्व में घरघोड़ा पुलिस 14-15 जनवरी की रात्रि गस्त दौरान चिमटापानी बस स्टैण्ड के पास संदिग्ध घूम रहे युवक के पास एक मोटर पम्प की बरामदगी की गई है, वहीं शनिवार को ग्राम पतरापाली फगुरम में जल जीवन योजनांतर्गत पीएचई विभाग द्वारा कराये जा रहे पानी टंकी की साइड से चोरी किए लोहे की छड़, पाईप के आरोपियों को चोरी की पूरी मशरूका समेत रिपोर्ट के मात्र पांच घंटे के भीतर सक्रिय सूचनातंत्र के जरिये पकड़ा गया है। आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है।

संपत्ति संबंधी अपराधों में लगाम लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारियों को रात्रि गस्त दौरान प्राथमिकता से सस्पेक्ट व्यक्तियों व असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई संबंधी दिशा-निर्देश व उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित सिंह द्वारा अपने स्टाफ को रात्रि गस्त दौरान पांइट पर मिलने वाले हर एक व्यक्ति से पूछताछ करने का निर्देश दिया गया है। दिशा निर्देशों के अनुरूप 14-15 जनवरी की  दरम्यानी रात घरघोड़ा पुलिस की रात्रि गस्त पार्टी द्वारा ग्राम चिमटापानी बस स्टेण्ड के पास एक व्यक्ति को संदेहास्पद स्थिति में एक मोटर पंप रखे हुये मिला जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम दिनेश यादव बटुराकछार का होना बताया, जिसके पास रखे मोटर पंप के संबंध में पूछताछ करने पर टाल-मटोल जवाब दिये जिससे कड़ी पूछताछ करने पर मोटर पम्प को थाना लैलूंगा क्षेत्रांतर्गत लारीपानी गांव में कोलाबाडी कुंआ में लगे मोटर पंप को निकाल कर चोरी कर बिक्री हेतु लाना बताया।

आरोपी से चोरी की मोटरपंप साबर कंपनी 01 एच.पी. कीमती 15,000 रूपये को चोरी की संपत्ति होने से जप्त कर आरोपी को धारा 41(1-4) जा.फौ. 379 भादवि अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

वहीं समर प्रताप भदौरिया निवासी खरसिया का रिपोर्ट दर्ज कराया कि जल जीवन योजनांतर्गत पीएचई विभाग घरघोड़ा द्वारा ग्राम पतरापाली फगुरम में उच्चस्तरीय पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है, जहां 13 जनवरी की दरम्यानी रात कोई अज्ञात चोर बेलचा, तार, क्यूब, सरिया, रिंग को चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 379 भादवि कायम कर टीआई अमित सिंह द्वारा पतासाजी के लिये अपने स्टाफ को मुखबिर से जानकारी लेकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर गवाहों व ग्रामवासियों से पूछताछ कर चोरी की सम्पत्ति की छानबीन करते हुए 2 अपचारी बालकों को हिरासत में लेकर बारिकी से पूछताछ किया गया जो अपने एक अन्य साथी के साथ घटना कारित करना स्वीकार कर दोनों विधि के साथ संघर्षरत बालक घरघोड़ा थाना क्षेत्रा के निवासी हैं। जिनके मेमोरेडंम पर अपहृत संपत्ति 03-03 बंडल छड एवं अन्य सामान जुमला कीमती 38300 रूपये का जप्त कर महज 5 घंटे के भीतर अपहृत संपत्ति को बरामद कर विधि के साथ संघर्षरत अपचारी बालकों को धारा 379, 34 भादवि के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। एक अन्य सह-आरोपी घटना बाद से फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है। संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक अमित सिंह थाना प्रभारी घरघोड़ा, सउनि चंदन सिंह नेताम, आरक्षक नंदु पैंकरा, नरेन्द्र पैंकरा, बीरबल भगत, पुरूषोत्तम सिदार की विशेष भूमिका रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news