कोरिया

जागो सेवा संस्थान ने मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस
16-Jan-2022 7:49 PM
जागो सेवा संस्थान ने मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 16 जनवरी।
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जागो सेवा संस्थान बंजी बुंदेली के द्वारा ग्राम बंजी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
स्वामी विवेकानंद के छाया चित्र व छत्तीसगढ़ महतारी के प्रतिमा में पुष्प माला अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सबसे पहले दिनेश कुमार खुरसेंगा पंच एवं चंद्रशेखर ने अपने विचार रखे, तत्पश्चात सूर्यकांत ने कहा कि हमें संगठित रहना बहुत जरूरी है। विकास के लिए किसी ना किसी को मुखिया मानकर हमें चलना होगा। इसी कड़ी में रोहित कुमार, मोहित, शिव प्रसाद, राखी सिंह आदि ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अंत में जागो सेवा संस्थान के अध्यक्ष परमेश्वर सिंह मरकाम प्रधानपाठक बुंदेली ने स्वामी विवेकानंद के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि जीवन में सदा सकारात्मक सोच रखना चाहिए।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए कन्हैया ने गुंडाधुर, शहीद वीर नारायण सिंह, कार्तिक उरांव, बाबा भीमराव अंबेडकर आदि महापुरुषों का उदाहरण देते हुए कहा कि लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती।

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। कार्यक्रम के अंत में ग्राम पंचायत बंजी सरपंच सुमित्रा देवी ने सभी उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news