सरगुजा

शिक्षा मंत्री एवं उनके परिवार की छवि खराब करने फर्जी डायरी के रूप में षडय़ंत्र अत्यंत निंदनीय- श्रीवास्तव
16-Jan-2022 8:06 PM
शिक्षा मंत्री एवं उनके परिवार की छवि खराब करने फर्जी डायरी के रूप में षडय़ंत्र अत्यंत निंदनीय- श्रीवास्तव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,16 जनवरी।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ जे.पी.श्रीवास्तव ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि स्वच्छ छवि के मिलनसार, सरल एवं सहज व्यक्ति प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम की छवि को धूमिल करने का षडय़ंत्र प्रदेश में चल रहा है, जिस पर कठोर कार्रवाई एवं जांच होनी चाहिए, कहीं ये कोई राजनीतिक षडय़ंत्र तो नहीं है?

ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह एवं उनके परिवार की छवि खराब करने के उद्देश्य से फर्जी डायरी के रूप में किया गया यह षडय़ंत्र अत्यंत ही निंदनीय है। विभाग के अधिकारियों के बीच का आपसी द्वंद्व और षडय़ंत्र में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री की छवि के साथ खिलवाड़ किया जाना अत्यंत गंभीर विषय है और अक्षम्य कृत्य है। कुछ दिनों से शिक्षा मंत्री की छवि खराब किये जाने का कुत्सित प्रयास चल रहा है। डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम अत्यंत मिलनसार, सहज, सरल तथा विनम्र मंत्री हैं, इनकी कार्यशैली अत्यंत शालीन और स्पष्ट है। जिन लोगों ने झूठी डायरी की कूट रचना कर इस तरह का जघन्य अपराध किया है, उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिये, ताकि समाज में यह संदेश जाये कि किसी की छवि खराब किये जाने का कृत्य कितना अक्षम्य है।

डॉ. श्रीवास्तव ने कहा है कि पुलिस द्वारा इस बिंदु पर भी जांच होनी चाहिए कि विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त अन्य कोई राजनैतिक षड्यंत्रकारी भी तो इसमें शामिल नहीं है। कहीं किसी राजनैतिक लाभ के लिए किसी अन्य राजनीतिक दल के लोगों का भी हाथ तो इस षडय़ंत्र में नहीं है? छत्तीसगढ़ के लोग तथा सभी कांग्रेसजन मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह की कार्यशैली और व्यक्तित्व से भली भांति परिचित हैं। इतने शालीन एवं कर्तव्यनिष्ठ ईमानदार व्यक्ति के विरुद्ध इतना गहरा षडय़ंत्र किया जाना राजनीतिक चिंता का विषय है, इसकी हर बिंदु पर गहन जांच होना चाहिए तथा इस आपराधिक कृत्य में संलिप्त हर व्यक्ति पर कठोर से कठोर वैधानिक कार्रवाई होनी चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news