कोरिया

बचरापोड़ी को मिलेगा तहसील का दर्जा- अंबिका
16-Jan-2022 8:35 PM
बचरापोड़ी को मिलेगा तहसील का दर्जा- अंबिका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 16 जनवरी।
कोरिया जिले का विभाजन कर नया एमसीबी जिले का गठन किय गया है, जिसकी सीमाओं का निर्धारण कर राजपत्र में अधिसूचना जारी भी कर दी गयी है, वहीं कोरिया का गलत विभाजन को लेकर हजारों की संख्या में दावा-आपत्ति भी लगायी गयी है। इसी बीच यह जानकारी मिल रही कि कोरिया के बचरापोड़ी को जल्द ही तहसील का दर्जा दिया जाएगा।

इस संबंध में संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने बताया कि बचरापोड़ी को तहसील का दर्जा दिलाये जाने की दिशा में वे पहले से ही प्रयास कर रही हैं। जल्द ही इसको तहसील बनाए जाने की घोषणा होगी। बचरा पोड़ी को तहसील का दर्जा मिल जाता है तो बचरापोड़ी क्षेत्र का विकास होगा। साथ ही उस क्षेत्र के लोगों को भी कम दूरी तय कर अपने ही क्षेत्र में राजस्व संबंधी मामले का निराकरण के लिए सुविधा होगी।

दूसरी ओर वर्तमान स्थिति में बचरापोड़ी को नये जिले एमसीबी में शामिल कर अधिसूचना जारी की गयी है। जिसके संबंध में दावा-आपत्ति लगायी गयी है, लेकिन इसका निराकरण नहीं हो पाया है। कोरिया जिले के विभाजन के बाद गठित कोरिया बचाव मंच के माध्यम से पदाधिकारियों ने खडग़वां जनपद को कोरिया में यथावत रखने की मांग को लेकर लंबे समय तक क्रमिक अनशन किया। इस बीच मुख्यमंत्री द्वारा यह आश्वासन दिये जाने की कोरिया के साथ न्याय होगा, तब क्रमिक अनशन समाप्त कर दिया गया था। इसके बाद खडग़वां को नये जिले एमसीबी में शामिल कर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया। जिसके बाद कोरिया बचाव मंच, सर्व आदिवासी समाज खडगवां के द्वारा भारी संख्या में व्यक्तिगत दावा-आपत्ति लगायी गयी है, जिसका निराकरण होना अभी बाकी है।

भौगोलिक दृष्टि से कोरिया उपयुक्त है बचरापोड़ी
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से बचरापोड़ी की दूरी मात्र  25 किमी की दूरी पर है और भौगोलिक दृष्टि से बैकुण्ठपुर से बचरा का जुड़ाव उपयुक्त है और आवागमन की सुविधा भी आसान है, लेकिन सरकार ने इस बात का अध्ययन किये बिना ही बचरापोड़ी को नये जिले में शामिल कर लिया जिसके विरोध में बचरापोड़ी क्षेत्र के लोग हंै। नये जिले में जुडने से बचरा पोडी क्षेत्र के लोगों को आवागमन सहित कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news