बस्तर

जिले में धान खरीदी के लिए पर्याप्त बारदाना
16-Jan-2022 8:39 PM
जिले में धान खरीदी के लिए पर्याप्त बारदाना

जगदलपुर, 16 जनवरी। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समितियों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए बस्तर जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों के कारण सुचारु रुप से जारी है।  जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा बारदाना की कमी को पूरा करने के लिए बनाई गई नीतियों के कारण इस वर्ष किसी भी समिति में बारदाने की कमी अब तक नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि जिले में 1 लाख 62 हजार 744 मैट्रिक टन धान खरीदी का अनुमानित लक्ष्य है तथा 13 जनवरी तक 24 हजार 489 किसानों से 1 लाख 14 हजार 67  मैट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। लक्ष्य के अनुसार 48 हजार 676 मैट्रिक टन धान की अनुमानित खरीदी शेष है, जिसके लिए 2434 गठान बारदाने की जरुरत होगी।

जिले में वर्तमान में 2907 गठान बारदाने उपलब्ध है, जिनमें 1637 गठान उपार्जन केन्द्रो में और 1270 गठान विपणन संघ के गोदाम में उपलब्ध हैं। जिले में शेष धान खरीदी के लिए बारदाना पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है तथा समितियों द्वारा की गई मांग के अनुसार बारदाने प्रतिदिन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news