कोरिया

नविता शिवहरे को एसडीएम ने दिलाई शपथ
16-Jan-2022 8:41 PM
नविता शिवहरे को एसडीएम ने दिलाई शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 16 जनवरी।
नव निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष नविता शिवहरे को 15 जनवरी को एसडीएम बैकुंठपुर ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनके शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने वर्चुअल संबोधन दिया। समारोह में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

जानकारी के अनुसार भाजपा द्वारा आयोजित नपा बैकुंठपुर अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु देव साय सहित पूर्व गृहमंत्री राम सेवक पैकरा, वरिष्ठ भाजपा नेता भीमसेन अग्रवाल, प्रबल प्रताप सिंह, पूर्व विधायकों के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल, पूर्व नपा अध्यक्ष शैलेष शिवहरे, देवेन्द्र तिवारी नपा उपाध्यक्ष भानूपाल सहित जिले के भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। स्थानीय मानस भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मानस भवन का हाल पूरी तरह से खचाखच भरा रहा। जहां लोगों की भारी भीड़ के बीच नपा अध्यक्ष को एसडीएम ने शपथ दिलाई।

आफताब अहमद उर्फ छोटे खान नहीं पहुंचे
भाजपा द्वारा नपा अध्यक्ष बैकुंठपुर के शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें कांग्रेेस से निलंबित पूर्व पार्षद आफताब अहमद उर्फ छोटे खान व उनकी पार्षद पत्नी की उपस्थिति भी शपथ ग्रहण समारोह में न होना भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा।

उल्लेखनीय है कि छोटे खान की पार्षद पत्नी ने संपन्न हुए नगर पालिका चुनाव में भारी मतों से कांग्रेस की टिकट से जीत हासिल कर पार्षद बनीं और उन्होंने भी नपा अध्यक्ष के लिए दावेदारी की थी, जिन्हें मौका नहीं मिला। इसी बीच नपा अध्यक्ष प्रत्याशी उन्हें नहीं बनाये जाने पर पार्षद पति आफताब अहमद उर्फ छोटे खान ने बगावत कर दी और जिस दिन नपा अध्यक्ष चुनाव संपन्न हुआ, उस दिन कांग्रेस की बहुमत होने के बावजूद भाजपा के नविता शिवहरे अध्यक्ष चुनी गयी, जिसके बाद कांग्रेस ने आफताब अहमद व अन्य कांग्रेसियों को निलंबित कर दिया।

भाजपा के नपा अध्यक्ष बनाने में छोटे खान की भूमिका अहम मानी जा रही है, लेकिन जब भाजपा के नपा अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ, तब उनकी अनुपस्थिति लोगों में चर्चा का विषय बना रहा। जानकारी के अनुसार छोटे खान कांग्रेस से निलंबित होने के बाद किसी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं।

जिसने अनुमति दी उन्हीं के उपस्थिति में नियमों का उल्लंघन
भाजपा द्वारा आयोजित नपा अध्यक्ष बैकुण्ठपुर के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए एसडीएम ने कार्यक्रम के लिए अनुमति ली गयी थी, जिसमें अधिकतम 100 लोगों की उपस्थिति के लिए अनुमति ली गयी थी, लेकिन एसडीएम की उपस्थिति में ही कोरोना प्रोटोकाल का जमकर उल्लंघन किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news