कोरिया

भरतपुर-सोनहत विधानसभा में 72 शिक्षा के मंदिरों का होगा उन्नयन
16-Jan-2022 8:44 PM
भरतपुर-सोनहत विधानसभा में 72 शिक्षा के मंदिरों का होगा उन्नयन

विधायक कमरो की अनुशंसा पर 2 करोड़ 13 लाख मंजूर

मनेन्द्रगढ़, 16 जनवरी। शिक्षा के प्रति सवेंदनशील सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो ने भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र में सराहनीय पहल की है। विधायक की अनुशंसा एवं छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, ग्रामीणजनों व जनप्रतिनिधियों की मांग पर भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र में कुल 72 हाई स्कूल, मिडिल स्कूल व प्राथमिक विद्यालयों के उन्नयन कार्य हेतु 2 करोड़ 13 लाख रूपए की प्रशासकीय मंजूरी प्रदान की गई है। विधायक ने कलेक्टर कोरिया एवं सीईओ जिला पंचायत के प्रति आभार व्यक्त किया है।

भरतपुर विकासखण्ड में 44 स्कूलों का उन्नयन किया जाएगा जिसमें बेला, पूंजी, माड़ीसरई, बड़वाही, तितौली, फुलसर, गौधौरा, कुंवारपुर, भरतपुर, लरकोड़ा, कमर्जी, केसौड़ा, अक्तवार, बहरासी, जनुआ, देवगढ़, कोटाडोल, नेरूआ, खोहरा, खिरकी, धनौली, मसर्रा, दुधासी, बरौता, भगवानपुर, सिंगरौली, हरई, चरखर, नौढिय़ा, हरचौका, फुलझर, लरघाडी, च्यूल,डोंगरीटोला, पूजी, घघरा और कोटाडोल के प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं।

इसी प्रकार मनेन्द्रगढ़ विकासखण्ड में 12 स्कूलों का उन्नयन किया जाना है जिसमें परसगढ़ी, बडक़ाबहरा, कछौड़, लालपुर, बरबसपुर, ढुलकु, केल्हारी,पुरानी लेदरी, नई लेदरी, खोंगापानी और पहाड़हंसवाही के विद्यालय शामिल हैं। वहीं सोनहत विकासखण्ड में जिन 17 स्कूलों का उन्नयन किया जाना है उनमें सोनहत, रजौली, गोयनी, चंदहा, दामुज, कचोहर, देवतीडांड, बेलिया, सुंदरपुर, कछाड़ी बसेर, कोठाडांड, तर्रा सेमरिया और अमृतपुर के विद्यालय शामिल हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news