बस्तर

नल-जल योजना का भूमिपूजन
16-Jan-2022 9:27 PM
नल-जल योजना का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 जनवरी।
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने ग्राम पंचायत बिलोरी 1 के आश्रित ग्राम करकापाल में 33 लाख 98 हजार रुपए एवं ग्राम पंचायत पुसपाल के आश्रित ग्राम जोजल में 32 लाख 90 हजार रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नल जल योजना का भूमि-पूजन किया।

ग्राम पंचायत बिलोरी 1 के आश्रित ग्राम करकापाल में 33 लाख लाख 98 हजार रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नल जल योजना के तहत क्लोरीनेशन कक्ष बाउंड्रीवॉल टंकी निर्माण कार्य 40 किलो लीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य 1047 मीटर जिससे की 24 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। ग्राम पंचायत पुसपाल के आश्रित ग्राम जोजल में 32 लाख 90 हजार रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नल जल योजना के तहत क्लोरीनेशन कक्ष बाउंड्री वॉल टंकी निर्माण 40 किलो लीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य 270 मीटर जिससे की 126 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी के रेट्रोफिटिंग नल-जल योजना का भूमि-पूजन किया।

इस अवसर पर रेखचंद जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप हर ग्राम पंचायत में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अब शहरों की तजऱ् पर ग्रामीण क्षेत्र में भी नल जल योजना के तहत कार्य किया जा रहा है। हमारी सरकार का लक्ष्य है कि आगामी वर्ष तक हर घर में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि शुद्ध पेयजल ही जीवन का आधार है। शुद्ध पेयजल से बहुत से बीमारी से बचा जा सकता है, इसलिए हमारी सरकार लगातार नल जल योजना पर कार्य कर रही है।
 
इस अवसर पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा जनपद सदस्य संतोषी सेठिया, सरपंच बिलोरी 1 उमन बघेल , सरपंच पुसपाल पदम नाग,उप सरपंच ओमबती सेठिया, सांसद प्रतिनिधि कमल सेठिया, वरिष्ठ नेता विश्वनाथ सेठिया, खगपती सेठिया, मनोहर सेठिया, दयाराम सहित नल जल योजना के सहायक अभियंता श्री जैन सहित कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news