दुर्ग

संजय बने विहिप के जिलाध्यक्ष
17-Jan-2022 2:16 PM
संजय बने विहिप के जिलाध्यक्ष

प्रदेश की बैठक में जिला कार्यकारिणी गठित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 17 जनवरी।
विश्व हिंदू परिषद के छत्तीसगढ़ पदाधिकारियों की बैठक सुपेला स्थित निजी होटल में सम्पन्न हुई, जिसमें प्रांत के अध्यक्ष संतोष गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा, कमल राठौर, बजरंग दल के प्रांत संयोजक रतन यादव, प्रांत सह मंत्री नंदू साहू की सहमति से संजय उमक को दुर्ग जिला अध्यक्ष चुन लिया गया है।

प्रांत अध्यक्ष संतोष गोलछा ने दुर्ग जिले की कार्यकारिणी की भी घोषणा की है, जिसमें गौतम जैन विभाग संपर्क प्रमुख, अनिल गुर्जर विभाग मंत्री एवं संजय तिवारी को विभाग सह मंत्री बनाया गया है, जबकि बजरंग दल में रवि निगम विभाग संयोजक, राहुल चौरसिया विभाग सह संयोजक, अमर चंद सुराणा कार्याध्यक्ष, डॉ. मानसी गुलाटी, प्रवीण राय, बैजू देवार उपाध्यक्ष, कमल साव मंत्री, मनीष वैष्णव, राकेश शिंदे, भूषण साहू सह मंत्री, अपूर्व सिंह संयोजक, दीपक यादव, मयंक उमरे एवं रवि भारती सह संयोजक बनाए गए हैं।

गौरतलब हो कि विश्व हिंदू परिषद के दुर्ग जिला अध्यक्ष का दायित्व इंदु आईटी स्कूल के प्रबंध संचालक संजय उमक को दिया गया है। श्री उमक वर्तमान में विश्व हिंदू परिषद के गौ वंश रक्षण संवर्धन परिषद के अध्यक्ष भी हैं तथा विगत कई वर्षों से वे गोवंश के लिए नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा उपलब्ध करवा रहे हैं।

श्री उमक इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन भिलाई दुर्ग के सचिव, श्री साईं बाबा वेलफेयर ट्रस्ट भिलाई के अध्यक्ष होने के साथ साथ छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन की राज्य इकाई में भी शामिल हैं। विहिप जिला अध्यक्ष के रूप में उनका कार्य क्षेत्र दुर्ग जिले में भिलाई, पाटन, धमधा, चरोदा, कुम्हारी, जामुल होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news