कवर्धा

बेमौसम बारिश से छीरपानी जलाशय लबालब, निचले गांवों में अलर्ट
17-Jan-2022 2:18 PM
बेमौसम बारिश से छीरपानी जलाशय लबालब, निचले गांवों में अलर्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला,17 जनवरी।
जनवरी माह में हुई बेमौसम बारिश ने पूरे विकासखंड क्षेत्र में रबी फसलों पर कहर तो बरपाया है, लेकिन क्षेत्र के छोटे बांधों तालाबों और जलाशयों को भी पानी से लबालब भी कर दिया है।  बारिश में विकासखंड मुख्यालय की प्रमुख छीरपानी जलाशय में पानी अपनी क्षमता के 100 फीसदी से अधिक जल ग्रहण के बाद छलकने लगा है। इसके बाद नीचे आने वाले गांव में एहतियातन अलर्ट जारी कर दिया गया है।

जानकार बताते हैं कि जनवरी की बारिश में पहली बार फिर बांध ओवरफ्लो हो रहा है। बांधों के कैचमेंट एरिया में हुई बारिश से नदियों से बड़ी मात्रा में पानी आया और बांध लबालब हो गया।

विकासखंड क्षेत्र में जनवरी के प्रारंभ से बने मौसम के चलते सालों बाद जनवरी माह में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है। लगातार बारिश के चलते जनवरी माह में सावनभादो सा मौसम रहा है। ठंड के बेमौसम बारिश ने बारिश के मौसम में औसत वर्षा के रिकॉर्ड को भी जनवरी माह की वर्षा ने तोड़ दिया है। छीरपानी बांध के उलट में पानी चालू होने के बाद उलट के नीचे आने वाले गांव में एहतियातन अलर्ट जारी कर दिया गया है।

रविवार को उलट का नजारा देखने के लिए लोगों का हुजूम छीरपानी जलाशय पहुंच गया, लेकिन लोग लापरवाही करते भी नजर आए। उलट में जहां बांध का पानी नदी में जा रहा था, वहां लोग रिस्क उठाते हुए दीवारों पर चढक़र घूम रहे थे, जिससे वहां जरा सी भी चूक में बड़ी घटना घट सकती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news