दुर्ग

फोरलेन पर बढ़ते हादसों के खिलाफ युवा मोर्चा ने खोला मोर्चा
17-Jan-2022 2:27 PM
फोरलेन पर बढ़ते हादसों के खिलाफ युवा मोर्चा ने खोला मोर्चा

ट्रैफिक डीएसपी को ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 17 जनवरी।
फोरलेन में बढ़ती सडक़ दुर्घटनाओं को लेकर भाजयुमो भिलाई के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है। जिला महामंत्री लोकेश पांडेय के नेतृत्व में युवाओं ने ट्रैफिक डीएसपी को ज्ञापन सौंपा है।

जिला महामंत्री लोकेश ने बताया कि प्रदेश भाजपा नेता राकेश पांडेय के मार्गदर्शन में जनहित से जुड़े कार्य को लेकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता लगातार संघर्ष करते आ रहे हैं। फोरलेन हादसों पर अंकुश लगाने नौ सूत्रीय मांगों को लेकर ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक के नाम का ज्ञापन दिया गया है। यदि 15 दिनों के भीतर युवा मोर्चा की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी सिर्फ पुलिस प्रशासन की होगी।

लोकेश ने कहा कि पुलिस का कार्य है कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखना। परंतु नेहरू नगर से लेकर कुम्हारी तक ऐसा कुछ दिखाई नहीं पड़ता है। लगातार शहर में घटनाएं बढ़ रही है। सोए हुए प्रशासन को जगाने के लिए आज एक पहल की गई है। इसके बाद चरणबद्ध आंदोलन युवा मोर्चा द्वारा किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महामंत्री प्रवीण बिस्वाल, जिला उपाध्यक्ष सौरभ जयसवाल, मंडल महामंत्री आशुतोष तिवारी, मंडल उपाध्यक्ष आशुतोष तिवारी, राहुल सेन, कोशल यादव, बँटी मिश्रा, सोना जोश, उपेन्द्र साहू, पिंटू, अमन भारती, विशाल शाही, अंकित पांडे एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सौंपे गए ज्ञापन में सडक़ों में जगह-जगह गड्ढे हैं उन गड्ढे की मरम्मत, सुपेला से लेकर कुम्हारी तक फ्लाईओवर निर्माण के दौरान टीन शेड लगाया गया है उसे दुरूस्त कराने, फोरलेन पर चौक चौराहों में ट्रैफिक सिग्नल बन्द हैं, उन सिग्नल को जल्द से जल्द चालू कराने, फोरलेन पर जगह-जगह मिडिलक्ट है उन मिडिलक्ट पर ट्रैफिक जवानों की तैनाती की जाए, डबरापारा और पावर हाउस में हादसे ज्यादा हो रहे हैं इसलिए वहाँ पर विशेष बल की तैनाती कराई जाए, निर्माण एजेंसी की ओर से सुरक्षा के जरूरी उपाय नही किये गए है, उसकी कड़ाई से मॉनिटरिंग कराई जाए।

फोरलेन पर बड़े-बड़े पत्थर दिखने को मिल सकते हैं, उन पत्थरो को हटाया जाए, फोरलेन में गड्ढो पर पानी भरा हुआ है, उसे खाली करवाया जाए। पावर हाउस चौक में न्यूज़ एंकर महिमा शर्मा की मौत पर उनके परिजनों को मुआवजा देने की मांग शामिल है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news