बलौदा बाजार

सालभर में जिले में 29 हजार से अधिक लोगों को कोरोना टीका
17-Jan-2022 2:28 PM
सालभर में जिले में 29 हजार से अधिक लोगों को कोरोना टीका

बलौदाबाजार 17 जनवरी। बलौदाबाजार कोरोना की रोकथाम को लेकर जिले में 16 जनवरी 2021 से कोरोना टीकाकरण की शुरुआत की गई थी, जिसके लिए जिलें में विभिन्न टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। पहला टीकाकरण केंद्र जिला अस्पताल बलौदाबाजार में बनाया गया।

इस टीकाकरण केंद्र को एक वर्ष पूरा हो चुका है। यहां लगभग 29 हजार से अधिक लोगों को कोविड का टीका लगाया गया है। अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार अवस्थी ने बताया कि जिला अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख में टीकाकरण के अब तक 476 सत्र आयोजित किया गया है, जिसमें 29,757 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है, जो किसी एक टीकाकरण केंद्र के लिए बड़ी उपलब्धि है।

इसके साथ ही यहां प्रत्येक मंगलवार को रूटीन टीकाकरण सत्र भी आयोजित होती है। यहां आयोजित होने वाले टीकाकरण सत्र में सिस्टर मीना दास, आरएचओ गणेश सेन, सहायक शिक्षक राजेन्द्र मानिकपुरी और आरक्षक पवन बंजारे सहित अन्य स्टाफ विगत एक वर्ष से बिना किसी अवकाश के अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते आ रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news