राजनांदगांव

थैलीटोला में 12 लाख के शाला भवन का लोकार्पण
17-Jan-2022 2:34 PM
थैलीटोला में 12 लाख के शाला भवन का लोकार्पण

दशकों बाद गांव को नवीन शाला भवन मिलने से ग्रामीणों में हर्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 17 जनवरी।
ग्राम थैलीटोला में अब प्राथमिक शाला के विद्यार्थी शाला के नवीन भवन में  पढ़ाई करेंगे। यहां डेढ़ दशक से प्राथमिक शाला के नवीन भवन निर्माण की मांग हो रही थी। खुज्जी विधायक छन्नी ंचदू साहू ने रविवार को ग्राम थैलीटोला में साढ़े 12 लाख की लागत से निर्मित नवीन प्राथमिक शाला भवन को स्कूल शिक्षा विभाग को सुपुर्द करते गांव के बच्चों को इस भवन के माध्यम से बेहतर शिक्षा देने का आह्वान किया।

ग्राम पंचायत जोरातराई के आश्रित ग्राम थैलीटोला में 12 लाख की लागत से निर्मित नवीन प्राथमिक शाला भवन का लोकार्पण खुज्जी विधायक श्रीमती साहू द्वारा किया गया। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, जिला पंचायत सदस्य अरूण यादव, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष नरोत्तम देहारी, जनपद सदस्य योगमाया साहू व ग्राम पंचायत जोरातराई सरपंच केशकुंवर कुंजाम उपस्थित थे। विधायक श्रीमती साहू ने नवनिर्मित भवन का लोकार्पण फीता काटकर एवं पूजा-अर्चना कर किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता ब्लॉक सचिव विनोद डेहरिया, अनुसूचित जाति मोर्च अध्यक्ष लोकदीप बोरकर, सेक्टर प्रभारी जसवंत साहू, किसान मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष देवनारायण नेताम, उदय प्रकाश यादव, पंचायत सचिव राजेश वैद्य, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक व शिक्षकगण उपस्थित थे।

इस अवसर पर ग्रामीणों ने गांव के विकास के लिए थैलीटोला में शीतला मंदिर निर्माण के लिए सामुदायिक भवन एवं सिन्हा कलार समाज ने सामाजिक भवन सहित अन्य मांगें रखी। विधायक श्रीमती साहू ने लोगों को भरोसा दिलया कि वे बारी-बारी से प्राथमिक  के आधार पर हर मांग को पूर्ण करेंगी।

जोरातराई सरपंच केशकुंवर कुंजाम, सचिव राजेश वैद्य व पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि गांव में स्थित प्राथमिक शाला भवन काफी जर्जर हो गया था।
 इससे बच्चों की पढ़ाई ही नहीं शिक्षकों को भी अध्यापन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।  सरपंच श्रीमती कुंजाम ने बताया कि लगभग डेढ दशक से गांव के लोग प्राथमिक शाला के लिए नवीन भवन की मांग कर रहे थे, क्योंकि वर्ष 1974-75 में बना प्राथमिक शाला भवन अत्यंत जीर्ण-शीर्ण हो गया था। विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू के प्रयास से गांव को नवीन शाला भवन की सौगात मिलने से ग्रामीणों में खासा उत्साह है। शाला भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे पालकों ने बताया कि जर्जर भवन में शाला लगने से हमें अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर हमेशा भय रहता था, लेकिन अब नया भवन मिलने से सारी चिंताए दूर हो गई है। ग्राम पंचायत की सरपंच एवं पंचों ने विधायक का आभार जताया।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news