दुर्ग

पीडब्लूडी ने शुरू किया गार्डन का कार्य
17-Jan-2022 2:45 PM
पीडब्लूडी ने शुरू किया गार्डन का कार्य

दुर्ग, 17 जनवरी।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शिकायत के बाद विधायक अरुण वोरा द्वारा शनिवार को दो घंटे तक पीडब्लूडी अफसरों की क्लास लेने का असर नजर आने लगा है। पीडब्लूडी के अफसरों ने शनिवार को दोपहर में ही मालवीय चौक और जिला सहकारी बैंक के सामने चल रहे जीई रोड उन्नयन कार्य का निरीक्षण किया। ठेकेदार को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। आज रविवार होने के बावजूद फिल्टर प्लांट के सामने प्रस्तावित गार्डन निर्माण करने लेवलिंग का काम शुरू किया गया। इससे पहले तक पीडब्लूडी अफसरों ने बीते एक साल में यहां का स्थल निरीक्षण तक नहीं किया था।

समीक्षा बैठक में पीडब्ल्यूडी के ईई ने आश्वस्त किया है कि जून 2022 तक रोड उन्नयन के कार्य पूरा होने की उम्मीद है। वोरा ने नगर निगम, विद्युत कंपनी और टेलीकॉम कंपनी से कोआर्डिनेशन करते हुए काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। वोरा की चेतावनी के बाद पीडब्लूडी अफसरों ने कंस्ट्रक्शन एजेंसी पर शिकंजा कसा है। हालांकि जीई रोड के उन्नयन कार्य का ठेका लेने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी का कहना है कि पाइप लाइन, बिजली के पोल और केबल शिफ्टिंग का काम समय पर नहीं हो रहा है, जिससे काम में रुकावट आ रही है। कंपनी का कहना है कि ये सभी कार्य समय पर होने की स्थिति में जून तक रोड के उन्नयन और सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा किया जा सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news