बस्तर

ऑपरेशन मुस्कान, बस्तर पुलिस ने 3 को खोज निकाला
17-Jan-2022 4:23 PM
ऑपरेशन मुस्कान, बस्तर पुलिस ने 3 को खोज निकाला

गुमशुदा बालक-बालिकाओं के खोजने अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 17 जनवरी।
बस्तर पुलिस एक ओर जहां शहर में घटित हो रहे अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जहां लगातार प्रयास कर रहे है, वहीं ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम हुए बालक बालिकाओं को खोजने का कार्य भी चल रहा है। इसी तारतम्य में बस्तर पुलिस ने 2 बालिकाओं व 1 बालक को खोज निकालने में सफलता हासिल किया गया है, जिसमें 2 बालिकाओं में 1 को ओडिशा से व 1 को बिहार से बरामद किया गया, ये दोनों बालिका प्रेम प्रसंग के चलते घर से चली गई थी,

मामले के बारे में जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि अप्रैल 2021 से 2 बालिका व 1 बालक लापता हो गए थे,  जिसके बाद से परिजनों ने मामले की शिकायत दर्ज की,जिसके बाद से पुलिस अभियान चलाते हुए खोजबीन कर रहे थे, जिसपर संवेदनशील  पुलिसिंग अन्तर्गत गुम हुए नाबालिक बालक/बालिकाओं के खोजबीन के लिए रूचि लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में  पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अति पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन मे ऑपरेशन मुस्कान विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें जिले के गुम नाबालिक बालक/बालिकाओं के खोजबीन एवं बरामद के लिए जिले के थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि नाबालिक बालक, बालिकाओं के गुमशुदगी के मामलों को प्राथमिकता मे रखते हुए सकुशल बरामदगी किया जाये ।

बस्तर जिले के अन्तर्गत 3 नाबालिक बालिकाओं व बालक को बरामद किया गया है। जिसमें 02 बालिकाए थाना बोधघाट एवं 01 बालिक थाना परपा के अंतर्गत खोजबीन कर उनके परिजनों को सुपूर्द किया गया है, बताया जा रहा है कि दोनों बालिकाएं प्रेम प्रसंग के चलते बिहार व ओडिशा चली गई थी, जिसे लगातार खोजबीन करते हुए उन्हें खोजकर लाया गया, वही पुलिस का कहना है कि आने वाले समय में भी अभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक नाबालिक बालक/बालिकाओं को खोजबीन का लक्ष्य रखा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news