गरियाबंद

65 बटालियन द्वारा दर्रीपारा में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन
17-Jan-2022 4:24 PM
65 बटालियन द्वारा दर्रीपारा में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 17 जनवरी।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 65 बटालियन द्वारा शनिवार कोरोना ग्राम दर्रीपारा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  जिला गरियाबंद में कोरोना नियमों का पालन करते हुए सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बटालियन कमांडेंट  विजय कुमार सिंह की उपस्थिति में कराया गया, जिसमें ग्राम पंचायत दर्रीपारा के ग्रामीणों द्वारा हिस्सा लिया गया।

इस मौके पर ग्रामीण महिलाओं को साडिय़ां, कंबल, मच्छरदानी, लूंगी, रेडियो, कृषि कार्य हेतु फडवा, मास्क सेनिटेजरऔर बिमार को दवा  का वितरण किया गया, साथ ही ग्रामीणों को शुद्ध जल पीने के लिए फिलटर लगाया गया, जिससे ग्रामीणों को शुद्ध पानी पीने को मिल सके, इसके अतिरिक्त खाद्य सामग्री का भी  वितरण किया गया।  साथ ही वर्तमान में चल रही कोरोना महामारी से बचाव के संबंध में भी जागरूक किया।

65 वाहिनी के कमांडेंट विजय कुमार सिंह ने नक्सलियों द्वारा की जा रही गतिविधियों के संबंध में अवगत कराते हुए आसपास के ग्रामीणों को भय मुक्त जीवन यापान करने हेतु प्रोत्साहित किया एवं साथ ही उन्होंने वाहिनी की कंपनियों की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए स्थानीय ग्रामीणों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया इसके अतिरिक्त वाहिनी कमांडेंट महोदय ने यह अवगत कराया कि ऐसे कार्यक्रम जहां एक ओर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं स्थानीय जनता ग्रामीणों के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने में सहायक है वहीं दूसरी ओर नक्सलियों द्वारा की जा रही गतिविधियों को भी उजागर करने में भी कारगर है सिविक एक्शन प्रोग्राम के आयोजन का मुख्य लक्ष्य स्थानीय जनता के साथ मिलकर क्षेत्र में हो रहे नक्सली गतिविधियां समाप्त करने एवं अमन और कानून की स्थिति बनाए रखना है ।

इस अवसर पर 65 बटालियन के  कमांडेंट विजय कुमार सिंह, जे आर ठाकुर एसपी गरियाबंद,  सहायक कमांडेंट  दीपक कुमार, सहायक कमांडेंट   भूदेव धमानिया,    हर्ष वर्धन  एसएचओ मैनपुर, सुनीता ध्रुव, सरपंच दर्रीपारा,  कलेश्वरी अयान, जनपद सदस्य, दोमेश्वरी मरकाम, सरपंच कोसमी, श्री विश्वनाथ, सरपंच खरता व ग्राम दर्रीपारा के गणमान्य व्यक्ति तथा  केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अन्य जवान आदि भी मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news