रायपुर

तय सीमा में धान खरीदी के आदेश से हडक़ंप
17-Jan-2022 5:39 PM
तय सीमा में धान खरीदी के आदेश से हडक़ंप

सोसायटियों ने शुरू की तिथि बढ़ाने की मांग

रायपुर, 17 जनवरी। प्रदेश में निर्धारित 31 जनवरी तक जरूरी व्यवस्था कर धान खरीदी का कार्य पूरा करने के उपपंजीयक के आदेश से सोसायटियों में हडक़ंप मचा हुआ है। सोसायटियों ने धान खरीदी की तिथि बढ़ाने की मांग की है।

उपपंजीयक द्वारा  बीते 14 जनवरी को सोसायटियों के अध्यक्ष , प्राधिकृत अधिकारी व समिति प्रबंधकों के नाम एक आदेश जारी कर कार्ययोजना बना 31 जनवरी तक पंजीकृत किसानों से शेष बचे धान को खरीदने का फरमान जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि धान खरीदी हेतु महज 9 दिन का समय बाकी है और जिन धान खरीदी केन्द्रों में गत दिवस तक 60 प्रतिशत धान खरीदी की गयी है तथा औसत से कम है उन्हें विशेष रूप से निर्देशित किया गया है। समिति में पंजीकृत रकबे के आधार पर  शेष खरीदी के मात्रा का आंकलन कर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

इधर कई धान उपार्जन केन्द्रों का दौरा करने के बाद किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने बतलाया कि बारिश के चलते ठप्प हुआ खरीदी का कार्य फड़ के सूखने पर शुरू हो पाना ही संभव है और खासकर कन्हार भूमि पर बने फड़ का। कई केन्द्रों में कल 18 जनवरी से खरीदी फिर से शुरू होने की संभावना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा है  उन्होंने कहा कि किसानों व सोसायटियों के कर्मियों के बीच तनातनी होने के पहले ही अविलंब तिथि बढ़ाने को घोषणा शासन को कर देना चाहिए।

उन्होंने आगे जानकारी दी कि जमीनी हकीकत को देखते हुये निर्धारित समय पर धान खरीदी किसी भी हालत में संभव न होने व तिथि में बढ़ोतरी न होने पर किसानों व समिति कर्मियों के मध्य तनाव बढऩे की आंशका है। इसको लेकर सोसायटियों ने अपने शाखा प्रबंधकों के माध्यम से जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन भेजकर समयसीमा में बढ़ोतरी हेतु शासन से आग्रह करने का अनुरोध किया है। भलेरा, भिलाई, देवरी, खमतराई, जरौद, फरफौद, भानसोज, लखौली, गोविंदा आदि सोसायटियों द्वारा इस सिलसिले में केन्द्रीय जिला सहकारी बैंक को पत्र लिखा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news