रायपुर

बिलासपुर में ओमिक्रॉन के कम्यूनिटी स्प्रेड का खतरा बढ़ा, दो साल का बच्चा भी शिकार
17-Jan-2022 5:43 PM
बिलासपुर में ओमिक्रॉन के कम्यूनिटी स्प्रेड का खतरा बढ़ा, दो साल का बच्चा भी शिकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 जनवरी।
छत्तीसगढ़ में कल 4 हजार के करीब मामले सामने आए थे। और 7 मौते हुई थी। वहीं प्रदेश में ओमिक्रॉन के कम्यूनिटी स्प्रेड का खतरा बढ़ गया है। रविवार को बिलासपुर में तीन मामले मिले है। इन तीन ओमिक्रॉन संक्रमित में दो साल का एक बच्चा भी है। उनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। जाहिर है कि शहर में ओमिक्रॉन पॉजिटिव के संपर्क में आने के बाद ही इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

राहत है कि इनमें से किसी की हालत चिंताजनक नहीं है। सभी होम आइसोलेशन में रहे और पूरी तरह ठीक हो गए। रविवार को उनकी ओमिक्रॉन रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
बिलासपुर सीएमएचओ डॉ. प्रमोद महाजन ने बताया कि रविवार को जो तीन ओमिक्रॉन पॉजिटिव मरीज मिले हैं। उनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री ही नहीं है। ऐसे में शहर में ओमिक्रॉन का संक्रमण पहले से ही सक्रिय होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की पहचान कर जांच कराई जाएगी।

सीआईएमएस के वॉयरोलॉजी लैब की एचओडी डॉ. रेखा बारपात्रे ने बताया कि ओमिक्रॉन के संक्रमण को देखते हुए कोरोना पॉजिटिव आने वाले पांच फीसद लोगों के जीनोम सीक्वेंसिंग सैंपल लेकर जांच के लिए भुवनेश्वर लैब भेजा जा रहा है। यह व्यवस्था पांच जनवरी को पहले ओमिक्रॉन पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद से बनाई गई है।
उन्होंने बताया कि अब तक जीनोम सीक्वेेंसिंग के करीब 500 सैंपल लेकर भुवनेश्वर लैब भेजा जा चुका है। जिसमें से पहली बार तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बकी के रिपोर्ट निगेटिव मिले हैं। अभी करीब 68 जीनोम सीक्वेेंसिंग सैंपल का रिपोर्ट आना बाकी है।

विदेश से आने वालों का सिलसिला अब भी जारी है। रविवार को 10 यात्री यूएसए, जर्मनी सहित अन्य देशों से शहर लौटे हैं। विदेश से आने वालों में नेहरू नगर, तोरवा, पुराना हाईकोर्ट रोड, वसंत विहार कॉलोनी और विद्या नगर के रहने वाले हैं। उन्हें उनके घरों में क्वारैंटाइन किया गया है। अब तक 316 लोग विदेश से बिलासपुर लौट चुके हैं। 285 लोगों का 14 दिन का क्वारैंटाइन पीरियड पूरा हो गया है। बाकी अपने घर में आइसोलेट हैं।

इससे पहले बिलासपुर में प्रदेश का पहला ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज पांच जनवरी को मिला था। गोलबजार गोंडपारा निवासी की रिपोर्ट ओमिक्रॉन पॉजिटिव आई थी। वे यूएई गए थे और 3 दिसंबर को शहर लौटे थे। सात दिन बाद 11 दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग ने पति-पत्नी का आरटी-पीसीआर सैंपल लिया। 15 को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद 20 दिसंबर को दोनो का जीनोम सिक्वेंसिंग सैंपल लेकर भुवनेश्वर लैब भेजा गया था। पांच जनवरी को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news