रायपुर

प्रदेश कांग्रेस को अगस्त में मिलेगा नया अध्यक्ष उससे पहले पूरी करनी होगी सदस्यता
17-Jan-2022 6:02 PM
 प्रदेश कांग्रेस को अगस्त में मिलेगा नया अध्यक्ष उससे पहले पूरी करनी होगी सदस्यता

छत्तीसगढ़ में धीमी गति पर नाराज दिल्ली, लक्ष्य पूरा करने डिजीटल मेम्बर शिप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 जनवरी। प्रदेश कांग्रेस को अगस्त महीने में नया अध्यक्ष मिल जाएगा। वर्तमान अध्यक्ष मोहन मरकाम को दो साल हो चुके हंै। कांग्रेस के संगठन चुनाव अप्रैल से शुरू होंगे। इससे पहले पार्टी ने सदस्यता अभियान पर जोर दिया है। यह अभियान नवम्बर से चल रहा है, लेकिन प्रदेश में नए सदस्य बनाने को लेकर कांग्रेस में उत्साह नजर नहीं आ रहा है। प्रदेश में 10 लाख सदस्य बनाने हैं, लेकिन अब तक 30 से 40 फीसदी ही काम हो पाया है।

रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी के राजू ने वर्चुअल बैठक में छत्तीसगढ़ के सदस्यता अभियान की समीक्षा की, और इसकी धीमी गति पर नाराजगी जताई। इसके बाद ही तय किया गया कि 31 मार्च तक सदस्यता अभियान पूरा कर लिया जाए। अब पार्टी रसीद काटकर नए सदस्य बनाने के बजाए मोबाइल पर ही सदस्य बनाएंगे।

के राजू ने 31 मार्च तक सभी 10 लाख सदस्य बनाने कहा है। बैठक में  प्रभारी पीएल पुनिया, अध्यक्ष मोहन मरकाम, सचिव चंदन यादव ,सप्तगिरि शंकर उल्का, सांसद ज्योति मणीभी जुड़े थे।

राजू ने बताया कि कांग्रेस ने एक एप बनाया है जिसे प्ले स्टोर से डाउन लोड करना होगा। इसके लिए कांग्रेस जिले ब्लॉक और बूथ स्तर पर चीफ इनरोलर और इनरोलरो की नियुक्ति करेगी। 21 जनवरी 22 जनवरी को प्रदेश भर के चीफ इंनवेरल की ट्रेनिग होगा। सदस्यता अभियान में सदस्यता लेने वाले को अपना वोटर कार्ड पता उम्र धर्म जाती  फोटो आदि की पूरी जानकारी एप में देना होगा ।सदस्यता मिलने के तुरंत बाद नए सदस्य का डिजिटल परिचय पत्र भी बनेगा। जिसे डाउन लोड किया जाएगा।

मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस देश में डिजीटल सदस्यता में भी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी हम अपने लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा में पूरा करेंगे। आभार प्रदर्शन महामंत्री चन्द्रशेखर शुक्ला ने किया। समन्यवय आईटी सेल प्रमुख जयवर्धन बिस्सा ने किया।बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्षो ने भी सुझाव दिया। बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष पीसीसी के पदाधिकारी शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news