सरगुजा

सीएम पर एफआईआर का विरोध, वापस लेने कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
17-Jan-2022 7:46 PM
सीएम पर एफआईआर का विरोध, वापस लेने कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,17 जनवरी।
यूपी में मुख्यमंत्री पर हुए एफआईआर वापस लेने कांग्रेसियों ने सोमवार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

कांगे्रसियों का कहना है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर उत्तरप्रदेश सरकार ने राजनीतिक द्वेषवश एफआईआर कराया है, जबकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल डोर-टू-डोर कैंपेन कर रहे थे। मुख्यमंत्री का प्रोटोकाल होता है और उसकी जिम्मेदारी जिस राज्य में जाते हैं, वहां के राज्य के मुखिया का होता है, अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन न करते हुए योगी सरकार ने उल्टे एफआईआर करा दिया है, जो कि पूर्णत: गलत है। हम सभी कांग्रेसजन इसका विरोध करते हैं और इसकी निंदा करते हैं।

इसी तारतम्य में सोमवार को कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति के नाम आज कलेक्टे्रट में जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित के के वर्मा को एक ज्ञापन सौंपा तथा मांग की कि राष्ट्रपति इस मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जो एफआईआर किया गया है, उसको रद्द कराने की कृपा करें ताकि लोकतांत्रिक व्यवस्था कायम रहे।

ज्ञापन सौंपने वालों में लक्ष्मी गुप्ता पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा,श्याम लाल जायसवाल प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस, बार रूम के अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव दीपक मिश्रा,सेवादल सरगुजा के महामंत्री परवेज आलम,पंडित बाबूलाल दुबे,कमलेश यादव एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news