बस्तर

एटीएम राशि गबन, फरार मुख्य आरोपी गिरफ्तार
17-Jan-2022 9:26 PM
एटीएम राशि गबन, फरार मुख्य आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 17 जनवरी। कोतवाली पुलिस ने आज एटीएम में राशि जमा न कर धोखाधड़ी व गबन के मामले में मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कार, लेपटाप, मोबाईल, स्मार्टवाच को बरामद किया।

कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि बैंक से राशि आहरण करने के पश्चात भी एटीएम में राशि जमा न कर धोखाधड़ी व गबन के मामले में पूर्व में 3 आरोपी योगेश यादव, कैलाश यादव, ललित नारायण साहू को गिरफ्तार किया गया था। मामले का एक आरोपी मोहम्मद मंजूर रजा जो घटना के पश्चात फरार था।

मामले में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में फरार आरोपी की पता तलाश की जा रही थी। मामले में आज कोतवाली पुलिस के द्वारा धोखाधड़ी एवं गबन के मामले में अपराध का एक मुख्य आरोपी मंजूर रजा को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी मोहम्मद मंजूर रजा से पूछताछ पर बताया गया कि इसके द्वारा सीएमएस कंपनी के कस्टोडियन योगेश यादव, कैलाश यादव एवं आडिटर ललित नारायण साहू के साथ मिलकर जिले के अलग-अलग एटीएम में निर्धारित राशि से कम राशि डालकर अंतर की राशि व्यक्तिगत उपयोग, महंगे सामान एवं शौन शौकत में खर्च करना बताया है एवं उक्त राशि में से अधिकांश राशि ऑनलाईन बेटिंग कर रूपये पैसे हार जाना बताया है। आरोपी मंजूर रजा के कब्जे से एक कार क्रमांक सीजी 04-एनएल 4499, लेपटाप, मोबाईल, स्मार्टवाच सामान बरामद कर जब्त किया गया है।

मामले का एक अन्य आरोपी राजा फिऱोज़ खान अभी फरार है। गिरफ्तार आरोपी से अभी और पूछताछ किया जाना है। जिस हेतु आरोपी का पुलिस रिमांड लिया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news