दुर्ग

पत्रकार बनकर नगदी लूटने वाले 4 गिरफ्तार
17-Jan-2022 9:32 PM
पत्रकार बनकर नगदी लूटने वाले 4 गिरफ्तार

डायल 112 बाईक, वर्दी और फर्जी प्रेस आईडी कार्ड जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 17 जनवरी।
विगत शाम नेहरू नगर चौक पर इंदौर से सेनिटाइजर सप्लाई करने भिलाई पहुंचे बोलेरो को रोक लूटपाट करने वाले चार बाईक सवारों को पुलिस ने धरदबोचा है। इस गिरोह के सदस्य मौका देख कभी पुलिस तो कभी पत्रकार बन जाते और लोगों को जेल भेजने की धमकी देकर उनसे रुपए ऐंठते थे। एमपी से सेनिटाइजर सप्लाई करने आए दो लोगों की शिकायत पर जिला पुलिस ने नाकाबंदी कर सीसीटीवी खंगालते हुए 24 घंटे में इस गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

सुपेला टीआई सुरेश ध्रुव ने बताया कि इंदौर मध्यप्रदेश के खजराना शाहीबाग निवासी नदीम खान (19 वर्ष) ने रविवार शाम को लूट की शिकायत दर्ज कराई थी। नदीम ने बताया कि वह अपनी पिकअप एमपी 09 जीजी 2058 में चालक तबरेज खान के साथ 157 पेटी सेनेटाईजर की सप्लाई करने इंदौर से दुर्ग आया था। यहां मेडिकल की दुकानों में सप्लाई देने के बाद शाम को जब वह नेहरू नगर में डिलीवरी करने पहुंचा तो वहां उसके पास एक फोन आया।

फोन करने वाले ने खुद को मेडिकल स्टोर संचालक बताया और कहा कि तुम नेहरू चौक आ जाओ, मैं वहीं पर कुछ पेटी माल लूंगा। जब नदीम गाड़ी लेकर नेहरू नगर चौक पहुंचा तो मोटरसाइकिल में चार आदमी आये और उसकी गाड़ी को रोक लिया।

बाइक से आए युवकों ने खुद को पत्रकार बताया और कहा कि तुम लोगो ने फर्जी माल रखा है। सामान का कागजात दिखाओ। जब नदीम ने उन्हें कागजात दिखाने से मना किया उन लोगों ने उसके ड्राइवर से धक्का-मुक्की कर गाली गलौज शुरू कर दी। उन लोगों ने नदीम से पैसों की मांग की। इस पर नदीम ने उनका विरोध किया तो चारों युवकों ने गाड़ी की तलाशी ली और उसमें रखा सेनिटाइजर का बिल और वसूली के डेढ़ लाख रुपए लूट लिए। सुपेला पुलिस ने नदीम की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धारा 394 और 34 के तहत मामला दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास लूटे गए रुपए व अन्य समान की जब्ती की।

इस मामले में आरोपी योगेश्वर मानिकपुरी निवासी रामनगर आजाद चौक, टामेन्द्र सिन्हा निवासी डिपरापारा पोटिया रोड दुर्ग, कृपाचंद सोनवानी निवासी भिलाई-3 और तामेश्वर तिवारी निवासी कातुलबोर्ड हरी नगर दुर्ग को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से तीन मोटर साइकिल सहित गिरोह के मास्टर माइंड योगेश्वर मानिकपुरी के पास से दो कार्डलेस वाकी-टॉकी, अलग-अलग मीडिया संस्थानों के परिचय पत्र, माईक आईडी और खाकी वर्दी जब्त की है।

 आरोपियों की एक मोटरसाइकिल ऐसी भी जब्त हुई है, जो कि आसमानी रंग की है। इस बाइक में डायल 112 लिखा है। इस बाइक से यह लोग पुलिस की ड्रेस में घूमते थे और अपने आपको पेट्रोलिंग टीम से बताकर लोगों से अवैध वसूली करते थे। पुलिस ने इस बाइक को भी जब्त कर लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news