दुर्ग

झगड़े की सूचना पर पहुंचे पुलिस को मारा चाकू, गंभीर
17-Jan-2022 9:34 PM
झगड़े की सूचना पर पहुंचे पुलिस को मारा चाकू, गंभीर

युवा मोर्चा नेता सहित 6 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 17 जनवरी।
बीती रात पेट्रोलिंग पर निकले सिपाही पर झगड़ा कर रहे युवकों ने चाकू से हमला कर दिया था। सिपाही की पीठ पर चाकू लगने से वह बेसुध होकर गिर गया। उसे तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सिपाही की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्मृति नगर पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ नामजद एवं 15-20 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया जिसमें आज दोपहर तक छ: आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस सिपाही को चाकू मारने के मामले में सेक्टर 4 निवासी भाजपा नेता प्रवीण उर्फ पाड़ू (33 वर्ष), रामनगर निवासी एमन राव (24 वर्ष), कैंप 1 निवासी बीरू सोनकर (25 वर्ष), स्मृति नगर निवासी दीपक सिंह (19 वर्ष), कैंप 2 निवासी कालू खान और सेक्टर 2 निवासी जगदीश गौड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सुपेला थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव ने बताया कि कोरोना बंदी को लेकर स्मृति नगर पुलिस चौकी की पेट्रोलिंग पार्टी कल देर रात 11 बजे गश्त पर निकली थी। पेट्रोलिंग टीम में चौकी के सिपाही विवेक सिंह, सविंदर सिंह, राधेश्याम चंद्राकर, सुषार, जी लक्ष्मी शामिल थे। उन्होंने देखा कि सूर्य मॉल के पास 15-20 लडक़े आपस में झगड़ा कर रहे हैं। पेट्रोलिंग टीम के सिपाहियों ने उन्हें वहां से भगाया। इसके बाद रात 11:30 बजे फिर से उन्हें सूचना मिली कि वही लडक़े सूर्या रेसिडेंसी के पास आपस में झगड़ा कर रहे हैं। पेट्रोलिंग टीम के सिपाही वहां पहुंचे और जैसे ही लडक़ों को पकडऩे लगे तो उन लोगों ने सिपाहियों पर हमला कर दिया। विवाद के दौरान ही कैंप वन निवासी बीरू सोनकर (25 वर्ष) ने सिपाही सविंदर के पेट में चाकू से वार किया। इस दौरान सविंदर अपना बचाव करते हुए घूम गया तो चाकू उसकी पीठ पर जा लगा। इसके बाद आरोपी ने चाकू से एक और वार उसकी पीठ पर किया तो सविंदर वहीं गिर गया। पुलिस वाले पर चाकू मारने के बाद सभी लडक़े वहां से भाग खड़े हुए। रात में ही अन्य पुलिस कर्मियों ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।

गौरतलब हो कि इस मामले में भाजुयमो के महामंत्री रहे प्रवीण उर्फ पाडू को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पाड़ू हाल ही में हुए भिलाई निगम के चुनाव में सेक्टर 4 से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा था। इन्हें बचाने लिए पूरी रात भाजपा के बड़े नेताओं का तांता लगा रहा, लेकिन उनकी एक नहीं चली। जल्द ही पुलिस इनका चालान पेश करेगी।

 पुलिस वालों द्वारा 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनके परिजनों ने सोमवार सुबह स्मृति नगर चौकी का घेराव कर दिया। उन्होंने पुलिस पर जबरदस्ती उनके लडक़ों को गिरफ्तार करने का आरोप लगाया है। पुलिस वालों ने उन्हें फिलहाल समझा बुझाकर वापस भेज दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news