राजनांदगांव

रोजगार और बेरोजगारी भत्ता की मांग को लेकर भाजयुमो का प्रदर्शन
18-Jan-2022 11:57 AM
रोजगार और बेरोजगारी भत्ता की मांग को लेकर भाजयुमो का प्रदर्शन

छेरछेरा पर्व पर कांग्रेस विधायकों के निवास और जयस्तंभ चौक में नारेबाजी

राजनांदगांव, 18 जनवरी। छत्तीसगढ़ी संस्कृति के पहले त्यौहार छेरछेरा के मौके पर प्रदेश भाजयुमो के आह्वान पर भाजयुमो ने जिलेभर में अनूठा प्रदर्शन करते 5 लाख युवाओं को रोजगार और 10 लाख युवाओं के लिए तीन साल का बेरोजगारी भत्ता मांग प्रदर्शन किया। सभी कांग्रेस विधायकों के आवास में पहुंचकर भाजयुमो नेताओं ने अपनी मांग रखी। इस दौरान मौके पर मौजूद प्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपते कांग्रेस सरकार का उनका चुनावी वायदा याद दिलाते हुए उन्हें जल्द पूरा करने की मांग की गई है।
इस प्रदर्शन के तहत स्थानीय जयस्तंभ चौक में भाजयुमो ने प्रदर्शन किया। वहीं मोहला-मानपुर, खुज्जी, डोंगरगांव, डोंगरगढ़ विधानसभा के कांग्रेसी विधायकों के घर के सामने भाजयुमो मंडलों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते अपनी बात सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की। पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने रोजगार को अपना हक और बेरोजगारी भत्ते का सरकार का वायदा याद दिलाते नारेबाजी की। इस दौरान छेरछेरा पर्व के दौरान गाए जाने वाले लोकगीतों की तर्ज पर भी युवाओं ने अपनी बात रखी।

भाजयुमो जिला अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने कहा किए तमाम वादे कर कांग्रेस ने प्रदेशवासियों को छला है। युवाओं को रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने का वादा पूरा करने के बजाय अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सीधे इससे मुकर रहे हैं। वादे के मुताबिक कांग्रेस सरकार बनने के साथ ही 10 लाख युवाओं को प्रतिमाह 25 सौ रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाना था। तीन सालों में यह बकाया राशि प्रति युवा 90 हजार रुपए हो चुकी है। हमारे नेता सीएम से अगले बजट में 9 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान कर युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की मांग कर चुके हैं,। भाजयुमो इस प्रदर्शन के तहत जयस्तंभ चौक में भाजयुमो के उत्तर व दक्षिण मंडल के नेतृत्व में प्रदर्शन करते युवाओं ने नारेबाजी की और रोजगार व बेरोजगारी भत्ता देने की मांग की।

इस दौरान तरुण लहरवानी, गोलू गुप्ता, नरेन्द्र हंसा,  देवाशीष झा, पिन्टू वर्मा, शिवम यादव, कमलेश प्रजापति,  प्रखर श्रीवास्तव, आशीष जैन, प्रहलाद सिन्हा, कमलेश लहरे, आदित्य पराते,  नितेश नायक, हिमांशु सोनवानी, सुवितेश श्रीवास्तव, सोमेश मनिकपुरी, प्रवीण शुक्ला, दीपक त्रिपाठी, अभिषेक यदु, टिकेश्वर सिंह, विजेंद्र आर्य, आशू डहरिया, आशू कसार, अमितेश झा, जैकी सोनकर, आदित्य साहू, मनोज साहू, हिमांशु पात्रे, गुरप्रीत बग्गा, साकेत वैष्णव, पंकज वर्मा, गजेन्द्र साहू, अभिषेक सेन, शौम्या यादव, सौरभ सिंह राजपूत, गितेश्वर श्रीवास, भूपेश साहू, विकास साहू, इशान शर्मा, हरिओम शर्मा, प्रदीप दास, नरेन्द्र यादव, प्रज्ज्वल गुप्ता आदि मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news