राजनांदगांव

यूपी में टिकट के दावेदार दलेश्वर से मिले
18-Jan-2022 12:24 PM
यूपी में टिकट के दावेदार दलेश्वर से मिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जनवरी।
उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की केन्द्रीय नेतृत्व ने छत्तीसगढ़ सरकार के सलाहकार राजेश तिवारी और डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू को बस्ती जिले के 5 विधानसभा का पर्यवेक्षक बनाया गया है। दोनों ने विधानसभा चुनाव लडऩे के इच्छुक दावेदारों से सीधी चर्चा कर उनके दावों को परखा। अयोध्या से करीब 100 किमी दूर बस्ती जिले की 5 विधानसभा सीटों में कांग्रेस के बैनर तले चुनाव लडऩे के लिए दावेदारों की लंबी फेहरिस्त है।

तिवारी और साहू  बस्ती जिले के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर दावेदारों की राजनीतिक स्थिति का आंकलन कर रहे हैं। साथ ही उनके चुनाव लडऩे की क्षमता को भी परख रहे हैं। दोनों लगातार संगठन के द्वारा आयोजित बैठक में पर्यवेक्षक के तौर पर शामिल हो रहे हैं। उनके साथ राजनांदगांव जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंजुम अल्वी और डोंगरगांव जनपद अध्यक्ष टिकेश साहू तथा डोंगरगढ़ जनपद अध्यक्ष भावेश सिंह भी शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news