दुर्ग

भिलाई के डॉ. अरिंदम की खोज, न्यूनतम कीमत में हृदयगति-मापन विधि
18-Jan-2022 12:56 PM
भिलाई के डॉ. अरिंदम की खोज,  न्यूनतम कीमत में हृदयगति-मापन विधि

रिफ्लेक्टोकार्डियोग्राफी तकनीक का अंतरराष्ट्रीय पत्रिका में हुआ प्रकाशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 18 जनवरी।
भिलाई में पले बढ़े डॉ. अरिंदम कुशाग्र ने अपने साइंटिफिक रिसर्च से एक अति महत्वपूर्ण चिकित्सकीय जांच की प्रक्रिया को सरल करने में सफलता पाई है। वर्तमान में किसी भी व्यक्ति के दिल धडक़ने के रिदम की जांच करने के लिए भारी भरकम मशीनों की ज़रूरत पड़ती है। डॉ. कुशाग्र ने ऐसी तकनीक का अविष्कार किया है, जिसमें यह जांच आसानी से उपलब्ध सामान्य चीज़ों से हो जाएगी।

डॉ. कुशाग्र सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 10 से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद बायोटेक्नोलॉजी में बीटेक व एमटेक की पढ़ाई करने आईआईटी खडग़पुर चले गए, वहीं से उनका रूझान नवीन शोध-कार्यों की ओर बन गया। उन्होंने पीएचडी एवं पोस्ट डॉक की अवधि आईआईटी मुंबई एवं आईआईटी दिल्ली में पूरी की। अभी वे अमिटी विश्वविद्यालय कोलकाता में नैनो टेक्नोलॉजी के असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं तथा लगातार नवीन शोध कार्यों में संलिप्त रहते हैं और अनेक अंतरराष्ट्रीय शोध-पत्र एवं पेटेंट्स प्रकाशित करते रहे हैं।

पूर्व में उन्होंने केवल सरसों के तेल का उपयोग करते हुए पीएच-मापन प्रणाली एवं तेल पानी की सम्मिलित सतह का उपयोग करते हुए डीसी वोल्टेज लगाकर अल्टरनेटिंग करंट बनाने का भी अविष्कार किया है। हाल ही में उन्होंने एआईपी एडवांस नामक अंतरराष्ट्रीय प्रकाशन में एक शोध-पत्र प्रकाशित किया है, जो न्यूनतम कीमत में हृदयगति मापन विधि का आविष्कार है। यह विधि बहुत ही आसानी से हृदय गति मापने में समर्थ है और इसे कोई भी लेटा हुआ व्यक्ति, कहीं भी कर सकता है। आवश्यकता है केवल एक चमकदार वस्तु अथवा एक आईने की, जिसे पेट के ऊपर रखकर इस विधि को सरलता पूर्वक पूरा किया जा सकता है। इस विधि को रिफ्लेक्टोकार्डियोग्राफी नाम दिया है।

इस विधि द्वारा दुर्गम स्थानों पर, जहाँ मूलभूत चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हो पातीं, हृदयघात के मरीजों को भी समय रहते चिन्हित किया जा सकेगा एवं यह विधि चिकित्सकों व चिकित्सा-क्षेत्र से जुड़े शोधकर्ताओं के लिए बेहद रुचिकर साबित होगी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news