दुर्ग

खोरपा स्कूल तक बनाएं सडक़-भाले
18-Jan-2022 2:20 PM
खोरपा स्कूल तक बनाएं सडक़-भाले

उतई, 18 जनवरी। पाटन नगर पंचायत के नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि कुछ व्यापारी स्वामी आत्मानंद चौक से होते हुए खोरपा स्कूल तक गौरव पथ के रूप में  पास हुआ था। तब कुछ ही व्यापारी ने विरोध किया था और जब वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  द्वारा  उसी रोड को 11 मीटर चौड़ा  रोड बनने का तय किया  है तो भी कुछ ही व्यापारी  इसका विरोध कर रहै है। 11 मीटर सडक़ बनाने के लिए आज पुरा 95 प्रतिशत व्यापारी का अपना समर्थन दे रहे है, सिर्फ 5 प्रतिशत व्यपारी ही इसका विरोध कर रहे हैं। मुख्यमंत्री से मांग है कि उक्त सडक़ को 11 मीटर चौड़ा बनाने दे, क्योंकि स्वामी आत्मानंद चौक से पुराना बाजार तक सडक़ गाड़ी चलने के लायक नहीं रहता, यह सडक़ पूरी तरह जाम हो जाता है।

पाटन विघानसभा के छोटे से छोटे गाँव में सडक़  बन रहा है और गाँव के लोग कभी सडक़ बनने के लिये विरोध कभी नहीं किया तो ये पाटन के मुख्यमार्ग में इतना अड़चन नहीं आना चाहिए। स्वामी आत्मानंद चौक से खोरपा स्कुल तक कि सडक़ पर उचित पार्किंग नहीं होने वजह से व्यपारियों को गाड़ी सडक़ पर खड़ा करना पड़ता हैं, जिसके वजह से आए दिन दुर्घटना व जाम की स्थिति बनी रहती हैं।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news