रायगढ़

एसबीआई एटीएम चोरी की फिराक, लोहे काटने की आरी के साथ पकड़ाया आरोपी
18-Jan-2022 2:43 PM
एसबीआई एटीएम चोरी की फिराक, लोहे काटने की आरी के साथ पकड़ाया आरोपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 जनवरी।
कोतरारोड़ पुलिस की रात्रि गश्त दौरान सक्रियता से एटीएम मशीन से रूपए चोरी की फिराक में मौके की तलाश कर रहा  संदिग्ध युवक को पकड़ा गया है। 16-17 जनवरी की रात कोतरारोड पुलिस की गश्त पार्टी के प्रधान आरक्षक नरेंद्र यादव, आरक्षक राजेश खंडे, उमाशंकर सिंह, कामता चौहान, विकास प्रधान द्वारा पेट्रोलिंग कर क्षेत्र के बैंक, एटीएम, सराफा व मोबाइल दुकानों की सघन सुरक्षा जांच की जा रही थी। इसी दौरान मध्य रात्रि पतरापाली फव्वारा चौक के पास स्थित एसबीआई एटीएम के पास एक संदिग्ध युवक पुलिस की गश्त पार्टी को देखकर छिपने लगा, गश्त पार्टी संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर उसकी तलाशी ली गई, जिसके पास से लोहा कटने वाली आरीपत्ती, पेचकस नुमा बड़ा टेस्टर और एक टॉर्च मिला है। युवक एटीएम मशीन को काटकर रूपए चोरी करने के लिए मौका तलाश रहा था, किन्तु इसके पहले कोतरारोड पुलिस संदिग्ध युवक  लोचन दास पता उच्चभि_ी फाटक के पास थाना कोतरा रोड जिला रायगढ़ को हिरासत में लिया गया। लोचनदास पर कोतरारोड पुलिस धारा 109 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई कर इस्तगासा न्यायालय कार्यपालिक दंडाधिकारी रायगढ़ में पेश किया गया है। कार्यपालिक दंडाधिकारी महोदय द्वारा लोचन दास पर 10,000 का बंद पत्रक अदा करने के साथ जेल वारंट जारी किया गया जिस पर संदिग्ध को कोतरारोड़ पुलिस द्वारा जेल दाखिल किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news