महासमुन्द

टाउनहाल के सामने फुटकर व्यापारियों के व्यवस्थापन का रास्ता खुला
18-Jan-2022 2:48 PM
टाउनहाल के सामने फुटकर व्यापारियों के व्यवस्थापन का रास्ता खुला

पौनी पसारी योजना के लिए पालिका को जमीन आवंटित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,18 जनवरी।
टाउनहाल के सामने जिस स्थान पर फुटकर व्यापारियों का व्यवस्थापन कराना था, उस स्थान को शासन ने पालिका को पौनी पसारी योजना के लिए आवंटित कर दिया है। इसके साथ ही जमीन का अग्रिम आधिपत्य भी पालिका को मिल गया है। जमीन मिलने के बाद फुटकर व्यापारियों को मिलने वाली दुकानों के निर्माण का भी रास्ता साफ होता नजर आ रहा है।

पालिका पहले आवंटित जगह में परंपरागत व्यवसाय करने वाले व्यापारियों के लिए नए बाजार का निर्माण करेगी। यह निर्माण करीब दो हजार वर्गफीट में होगा। इस योजना के तहत यहां पहले चबूतरे का निर्माण कराया जाएगा। इसके बाद शेष जगहों में पालिका जिन फुटकर व्यापारियों से दुकान के लिए अमानत राशि ली हैए उन्हें दुकान बनाकर देगी।

पालिका को जमीन का अग्रिम आधिपत्य मिलने के बाद दो साल से इंतजार कर रहे व्यापारियों ने भी राहत की सांस ली है। जल्द ही उन्हें पालिका दुकान बनाकर देगी। मालूम हो कि कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुकान लगाने वाले फुटकर व्यापारियों का यहां व्यवस्थापन कराया जाना था। व्यवस्थापन की योजना दो साल पहले की है। लेकिन जमीन का आवंटन नहीं होने के कारण पालिका इन फुटकर व्यापारियों को जगह नहीं दे पा रही थी। जबकि पालिका ने अमानत राशि के नाम पर दो साल पहले ही फुटकर व्यापारियों से पांच-पांच हजार रुपए लिया था। इधर फुटकर व्यापारी व्यवस्थापन के इंतजार में हैं। क्योंकि लॉकडाउन के समय व्यापारियों ने अपने गहने आदि बेचकर पालिका को अमानत राशि दी थी।

इस व्यवस्थापन को लेकर नपा अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर का कहना है कि जमीन का अग्रिम आधिपत्य मिल गया है। इस जगह पर जल्द ही फुटकर व्यापारियों को दुकान बनाकर देंगे। वहीं फुटकर व्यापारी, चाट, गुपचुप वाले व्यापारियों के लिए चौपाटी में जगह दिया जाएगा।
शहर के चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल शुरू होने वाला है। सडक़ किनारे फुटकर व्यापारी दुकान सजाए हुए हैं, जहां ग्राहकों की भीड़ रहती है। वे अपने गाडिय़ों को सडक़ में ही खड़ी कर देते हैं। इसकी वजह से अवागमन निश्चित ही बाधित होगा।

जानिए क्या कहते हैं फुटकर व्यापारी
मालूम हो कि टाउन हाल के सामने फुटकर व्यापारियों को व्यवस्थापन के लिए पालिका ने ट्रॉयल के रूप में चार बाई चार की छह दुकानों का निर्माण भी कराया है। शेष दुकान के निर्माण के लिए प्रक्रिया चल रही थी। लेकिन आपत्ति आने के बाद निर्माण कार्य पर रोक लग गई। पालिका के पास जगह हैंडओवर नहीं हुई थी। बाद में कलेक्टर ने पत्राचार किया, लेकिन जगह नहीं मिली। इसके कारण दुकानों का निर्माण रुक गया था।

शहर की यातायात व्यवस्था न बिगड़े न इसलिए पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने फुटकर व्यापारियों को नाली के ऊपर सडक छोडक़र व्यापार करने के लिए निर्देशित किया है। वहीं सिग्नल शुरू होने के बाद होने वाली परेशानी को देखते हुए व्यापारियों को पेवर ब्लॉक के बाद ही दुकान लगाने को कहा है। यदि इसके बाहर दुकानें लगीं तो कार्रवाई होगी। अब कम जगह में दुकान लगाने में परेशानी हो रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news