महासमुन्द

धान बेचने के महीनेभर बाद भी नहीं पहुंचा किसानों के खातों में रुपए
18-Jan-2022 4:19 PM
धान बेचने के महीनेभर बाद भी नहीं पहुंचा किसानों के खातों में रुपए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,18 जनवरी।
सोसायटी में धान बेचे हुए महीनेभर बीतने के बावजूद किसानों के खातों में रुपए अभी तक नहीं पहुंचा है। किसान अपनी उपज के एवज में प्राप्त रुपए निकालने के लिए बार-बार बैंक के चक्कर काट रहे हैं। किसान जब सहकारी बैंक पहुंचते हैं तो वहां उन्हें तकनीकी समस्या बताकर लौटा दिया जाता है। इस संबंध में जिला नोडल अधिकारी एनएस ठाकुर का कहना है कि किसानों को चक्कर काटने की जरूरत नहीं है, यदि उनका धान बिक गया और पैसा नहीं आया है तो वे समिति के संबंधित ब्रांच मैनेजर के पास जाकर संपूर्ण दस्तावेज प्रस्तुत कर शिकायत करें। इसके बाद उसके समस्या को रायपुर स्तर पर हल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कई बैंकों में किसानों का खाता है। बैंक मर्ज भी हुए हैं, जिसकी वजह से भी परेशानियां आ रही हैं।

ग्राम बिरकोनी निवासी पंचों बाई ध्रुव कहती हैं कि 13 दिसंबर को 116 कट्टा धान बेचा है। उन्होंने बताया कि उनका भारतीय स्टेट बैंक में खाता है। खाता में 116 कट्टे का करीब 99 हजार रुपए जमा होना था,  लेकिन आज तक राशि खाता में जमा नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि इसके बारे में कोई कुछ भी नहीं बता रहा है। बिरकोनी गांव में ही रहने वाला दौलत चंद्रा धान बेचने के बाद रुपए के लिए भटक रहा है। उन्होंने बताया कि 13 दिसंबर को ने बिरकोनी सोसाइटी में करीब 200 कट्टा धान बेचा। जिसका एक लाख 55 हजार रुपए होता है। उसका खाता ग्रामीण बैंक में है। आज एक महीना बीत गया है, लेकिन खाते में रुपए नहीं जमा हुआ है। इसी तरह ग्राम बिरकोनी के ही टीभू पुरानिक भी कहते हैं कि धान बेचने के बाद वह रुपए के लिए बैंकों के चक्कर काट रहा है। सहकारी समिति के शाखा में भी रुपए नहीं जमा होने की जानकारी भी दिया हूं, लेकिन अधिकारी कुछ भी नहीं कहते हैं। उन्होंने बताया कि करीब 150 कट्टा धान बेचा था। स्टेट बैंक में खाता है, लेकिन रुपए जमा नहीं हुआ है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news