महासमुन्द

रेलवे व चाइल्ड लाइन ने बीती रात 7 बजे किया में 13 वर्षीय बच्चे का रेस्क्यू
18-Jan-2022 4:20 PM
रेलवे व चाइल्ड लाइन ने बीती रात 7 बजे किया  में 13 वर्षीय बच्चे का रेस्क्यू

बच्चा अभी महासमुंद जिला अस्पताल में सुरक्षित, परिजनों के आज पहुंचने की संभावना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,18 जनवरी।
रेलवे व चाइल्ड लाइन ने बीती रात 7 बजे रेलवे स्टेशन में एक 13 वर्षीय बच्चे का रेस्क्यू किया है। रेलवे पुलिस ने बच्चे को चाइल्ड लाइन महासमुंद के सुपुर्द कर दिया है। चाइल्ड लाइन की टीम द्वारा रेस्क्यू किए गए बच्चे की काउंसलिंग कर उनके परिजनों के विषय में जानकारी ली गई है, इसके बाद बच्चे के बारे में जानकारी परिजनों को दी गई है।

इस तरह चाइल्ड लाइन टीम की तत्परता से बच्चे की जानकारी उनके परिजन तक पहुंच गई है। बच्चे को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजन के आने के बाद बच्चे को सुपुर्द कर दिया जाएगा। चाइल्ड लाइन के संचालक सुरेश शुक्ला ने बताया कि रेलवे पुलिस ने रविवार रात 7 बजे फोन से सूचना दी कि एक बच्चा भटकते हुए रेलवे स्टेशन में पहुंचा है। इस पर टीम मौके पर पहुंची और बच्चे को कब्जे में लेकर काउंसलिंग की। पूछताछ के दौरान पता चला कि बच्चा हैदराबाद का रहने वाला है, जो ओडिशा से होकर यहां काम की तलाश में आया है। बच्चे के परिजनों को महासमुंद जिला अस्पताल में बच्चे के सुरक्षित होने की जानकारी दे दी गई है। बच्चे के साथ चाइल्ड लाइन की टीम परिजनों का इंतजार कर रही है। जानकारी मिली है कि आज बच्चे के परिजन महासमुंद आ सकते हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news