रायपुर

सीलिंग से छुड़वाने का झांसा देकर बेच दी 3 एकड़ जमीन
18-Jan-2022 4:35 PM
सीलिंग से छुड़वाने का झांसा देकर बेच दी 3 एकड़ जमीन

50 लाख वसूलकर दलाल-सहयोगी दुबके

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 जनवरी। 
धरसींवा से लगे धनेली नाला के पास जमीन को जालसाजी कर बेचने का मामला सामने आया है। इस मामले में शिकायत होने पर पुलिस एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपियों दलाल सूर्य प्रकाश सिंह और लक्ष्मीदास पटेल को की तलाश के लिए टीमें उनके पते पर रवाना की गई है।

धरसींवा पुलिस ने बताया, किसान जागेश्वर के हक की तीन एकड़ जमीन के दस्तावेजों में कूटरचना करते हुए आरोपियों ने उसका सौदा किसी और से कर दिया। जमीन के बदले में 50 लाख रुपये भी अर्जित कर लिए। जमीन खरीदी करने वाले के मौके पर नापजोक करने के बाद इस पूरे मामले का खुलासा हो सका। तुरंत किसान ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। जांच में मालूम हुआ है, जमीन दलाल और सहयोगी ने किसान को जमीन सीलिंग से छुड़वाने का झांसा देकर धोखाधड़ी। इन्होंने किसान की मर्जी के बिना ही अपने नाम पर धोखे से  इकरारनामा,वसीयत और विक्रय पत्र बनवा लिए। किसान से झूठा वायदा करते हुए दस्तावेजों में साइन भी करवा लिए। इसी जमीन का सौदा करते हुए अलग-अलग किस्तों में रकम भी वसूल कर लिया।

बटालियन आरक्षक भी ठगी का शिकार
हाईटेक ठगी के एक नए मामले में बटालियन में पदस्थ एक आरक्षक के खाते से अज्ञात ने 75 हजार रुपये ठग लिए। टीआई सिविल लाइंस सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया, प्रार्थी सतीश कुमार सिंह के पास अज्ञात नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने कहा, उन्हें मेडिकल इमरजेंसी है। उनका एलआईसी का पैसा आना है इसलिए अपना खाता नंबर देने से रुपयों का ट्रांजेक्शन आसानी से हो जाएगा। प्रार्थी इस बात पर झांसे में आ गया और अपने खाते का सारा डिटेल शेयर कर दिया। कुछ देर के बाद बारी-बारी से खाते से अलग-अलग छह किस्तों में 75 हजार रुपये दूसरे खातों में ट्रांसफर होने की जानकारी मिली। इससे पहले शहर के  टिकरापारा, और खमतराई में रिटायर सरकारी कर्मचारी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो चुके हैं। आरोपी अब तक पकड़ से बाहर है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news