कोरिया

पीडि़तों से करें मधुर व्यवहार-एसपी
18-Jan-2022 5:08 PM
पीडि़तों से करें मधुर व्यवहार-एसपी

थानों का औचक निरीक्षण कर जानी जमीनी हकीकत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 18 जनवरी।
नवागत पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने पुलिस थाना झगराखंड, पुलिस चौकी कोड़ा एवं पुलिस सहायता केंद्र खोंगापानी का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों, कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कर जहां अपनी प्राथमिकताएं बतलाई वहीं जमीनी हकीकत से भी वे रूबरू हुए।

पुलिस अधीक्षक ने लोगों के साथ मधुर संबंध बनाकर अच्छे से शालीनतापूर्वक व्यवहार करने, असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों से दूरी बनाकर रखने, थाने में आने वाले पीडि़तों से अच्छा व्यवहार कर उनकी शिकायतें गंभीरतापूर्वक सुनकर त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को कोई समस्या होने पर सीधे फोन से या मिलकर बताने पर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। तत्पश्चात थाना भवन, मालखाना, शस्त्रागार का निरीक्षण किया गया। इसके उपरांत पुलिस चौकी कोड़ा एवं पुलिस सहायता केंद्र खोंगापानी, घुटरीटोला बॉर्डर पर परिवहन एवं आबकारी चेकपोस्ट का भी उनके द्वारा भ्रमण किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news