रायपुर

पांच शहरों के लिए आठ उड़ाने कैंसिल
18-Jan-2022 6:02 PM
 पांच शहरों के लिए आठ उड़ाने कैंसिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 जनवरी। बढ़ते संक्रमण ने एक बार फिर हवाई यातायात को बाधित कर दिया है। यात्रियों की कमी की वजह से पांच शहरों की आठ उड़ानों को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। आरटीपीसीआर के साथ अन्य कड़े नियमों की वजह से लोग अपना सफर टाल रहे हैं। दिसंबर में सात हजार से अधिक हो चुकी यात्रियों की संख्या घटकर तीन हजार हो चुकी है। 

एयरपोर्ट प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक बीते सप्ताह स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से यात्रा करने वालों की कुल संख्या 17797 रही। जबकि दिसंबर के अंतिम दिनों में करीब 42 हजार लोगों ने अपना सफर पूरा किया था। इन शहरों की उड़ान कम यात्री कम होने की वजह से दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता की 2-2 तथा मुंबई और बैंगलोर की एक-एक उड़ान को पंद्रह दिन के लिए स्थगित किया गया है। सामान्य दिनों में रायपुर से दिल्ली की सर्वाधिक उड़ानों का संचालन किया जाता है। कोलकाता के लिए चार और  हैदराबाद के लिए तीन फ्लाइट है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news