राजनांदगांव

धान उठाव और डीओ में कम इंट्री करने वाले मिलरों पर होगी कार्रवाई
19-Jan-2022 2:16 PM
धान उठाव और डीओ में कम इंट्री करने वाले मिलरों पर होगी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जनवरी।
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर धान उठाव महाभियान के तहत धान का उठाव जारी है। किसानों से अब तक 6 लाख  मीट्रिक टन धान की खरीदी किया गया है। इनमें 2 लाख 60 हजार मीट्रिक टन धान का उठाव कर लिया गया है। जिले में अब तक एक लाख 84 हजार 595 मीट्रिक टन धान का टीओ जारी किया गया है, जिसमें परिवहनकर्ताओं द्वारा एक लाख 40 हजार मीट्रिक टन धान का उठाव किया गया है। इसी प्रकार एक लाख 37 हजार 190 मीट्रिक टन धान का डीओ जारी किया गया है जिसके विरूद्ध एक लाख 17 हजार 557 मीट्रिक टन धान का उठाव किया गया है।

कलेक्टर सिन्हा ने खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। समीक्षा के दौरान जिले के मिलर्स द्वारा धान उठाव की प्रगति धीमी पाई गई। जिला प्रशासन द्वारा मिलरों के प्रत्येक समस्या का त्वरित समाधान किया गया। मिलरों द्वारा चावल जमा करवाने के लिए एफसीआई में अतिरिक्त गोदाम की क्षमता बढ़ाई गई। एफसीआई ने तिलई एवं डोंगरगढ़ में चावल लेना प्रारंभ कर दिया है। इसी प्रकार उसना मिलरों की मांग पर कम क्षमता में अनुबंध स्वीकारते शासन को पत्र प्रेषित कर प्रावधान कराया गया है। जिले में एफसीआई में गोदामों में रैक मूमेंट के लिए प्रयास के बाद पिछले वर्षों की तुलना में पर्याप्त रैक किया गया है। मिलरों की मांग पर अन्य जिलों की टैगिंग को भी राजनांदगांव डीपो से अनटैग कराया गया है,  फिर भी मिलरों द्वारा साप्ताहिक क्षमता के विरूद्ध डीओ के लिए आवेदन नहीं कर रहे हैं। कुछ मिलरों द्वारा धान उठाव नहीं करने के बहाने बनाएं जा रहे हैं। ऐसे बहाने बाज मिलर्स नकारात्मक खबर फैला रहे हैं और धान उठाव को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं उन मिलरों पर कस्टम मिलिंग प्रावधान के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर सिन्हा ने उन मिलरों को डीओ आवेदन करने और उठाव करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही क्षमता से कम कार्य करने वाले मिलरों पर कार्रवाई की जाएगी। खाद्य अधिकारी भूपेन्द्र मिश्रा ने बताया कि कमजोर प्रदर्शन करने वाले मिलरों के लिए दल गठित कर कस्टम मिलिंग प्रावधान के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि जिले में धान खरीदी सुचारू रूप से किया जा रहा है। पूर्व वर्षों की तुलना में धान का उठाव और बारदाने की व्यवस्था अच्छी रही है।

छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 तक
राजनांदगांव, 19 जनवरी।  जिले में संचालित सभी शासकीय-अशासकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग, मेडिकल, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, कृषि, उद्यानिकी, फार्मेसी आदि के संस्था प्रमुख छात्रवृत्ति प्रभारी और संस्था में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र विद्यार्थियों के लिए वर्ष 2021-22 पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (महाविद्यालय स्तर) के आवेदन 24 जनवरी तक कर सकते हैं। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (महाविद्यालय स्तर) के आवेदन स्वीकृति और वितरण के लिए वेबसाईट http://postmatric-scholarship.cg.nic.in पर ऑनलाइन प्रारंभ कर दी गई है।

विद्यार्थियों के पंजीयन एवं संस्थाओं को प्रस्ताव, स्वीकृति लॉक करने के लिए विभाग द्वारा तिथि 24 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है। विद्यार्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन (नवीन एवं नवीनीकरण) की तिथि 24 जनवरी 2022 तक निर्धारित की गई है। ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने 25 जनवरी  2022 और स्वीकृति आर्डर लॉक करने की तिथि 27 जनवरी 2022 तक निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि के बाद शिक्षा सत्र 2021-22 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन स्वीकृत नहीं की जाएगी। छात्रवृत्ति के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास राजनांदगांव कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news