राजनांदगांव

युवाओं को करना होगा जागरूक
19-Jan-2022 2:18 PM
युवाओं को करना होगा जागरूक

जिम संचालक संघ की बैठक में बनी रणनीति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जनवरी।
जिला जिम संचालक संघ के अध्यक्ष अमित आजमानी के मार्गदर्शन में संचालक संघ की बैठक गत् दिनों आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।

संचालक संघ के महासचिव रितेश घरडे ने बताया कि बैठक में राजनांदगांव शहर को कैसे फिट रखें पर जोर दिया गया। संघ के उपाध्यक्ष नीरज कन्नौजे ने कहा कि नई पीढ़ी व युवाओं का इस मुहिम में अहम योगदान रहेगा। युवाओं को जागरूक होना बहुत जरूरी है, जो आज की पीढ़ी नशे में गिरी हुई है, उन्हें इन बुराइयों से दूर कर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना होगा।

उन्होंने युवाओं से कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य हैं, गौरव हैं वह बुराइयों से बुरी आदतों से दूर होकर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो और दूसरों को भी जागरूक करें। इस मुहिम में योगदान दें। बैठक में कुछ नए पदों की नवनियुक्ति भी हुई। सह सचिव प्रेम कापसे एवं शांति रत्न  को यह जिम्मेदारी दी गई। कोषाध्यक्ष शुभम सोनी, व्यवस्थापक जीतू गंगवानी, जय जय पटेल एवं गौरव सोनकर तथा विशेष सलाहकार दीपक ठाकुर को नियुक्त किया। बैठक में नाहिद अख्तर, डॉ. अनुराधा टोप्पो, तामेश्वर बंजारे, गुणेंद्र साहू शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news