दुर्ग

टीकाकरण अभियान के पहले दिन वैक्सीन सेंटरों में भारी अव्यवस्था -अजय वर्मा
19-Jan-2022 2:19 PM
टीकाकरण अभियान के पहले दिन वैक्सीन सेंटरों में भारी अव्यवस्था -अजय वर्मा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 19 जनवरी।
कोरोंना वायरस से बचाने आज से स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर निगम के सहयोग से दो दिवसीय वृहद टीका करण अभियान आयोजित किया गया था, जिसमें विभाग कि ओर  से पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण कई सेंटरों पर ताला लटके रहे तथा बाकी केंद्रो में भी अनुभवी वेरीफायार पंजीयन कर्ता नहीं होने के कारण वैक्सीन लगाने पहुंचे लोगो को परेशान होकर वापस लौटना पड़ा।

स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की इस अव्यवस्था के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा व भाजपा के वैक्सीन कार्य प्रभारी दिनेश देवांगन सहित गायत्री साहू, कांशीराम कोसरे, चंद्रशेखर चंद्राकर, नरेंद्र बंजारे, देवनारायण चंद्राकर,  चमेली साहू,  लीना दिनेश देवांगन, मनीष साहू, नरेश तेजवानी, अजीत वैद्य, ओम प्रकाश, राकेश सेन, पुष्पा गुलाब वर्मा,  शशि द्वारिका साहू, कुमारी साहू एवं हेमा जगदीश शर्मा ने कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए वैक्सीन सेंटरों मे व्यवस्था सुधारने की मांग कि है।

उन्होंने कहा है कि आज से दो दिन निगम द्वारा शहर के 60 वार्डो के प्रत्येक वार्डो में टीकाकरण हेतु दो सेंटर बनाए जाने की विधिवत सूचना दिया गया था, जिसके लिए सभी पार्षदों ने अपनी अपनी स्तर पर एक दिन पूर्व लोगो को सूचना दिया था। किंतु आज जब कई वार्डो में लोग वैक्सीन लगाने पहुंचे टीका करण सेंटर मे ताला लगा देखकर पहले तो दल के आने का इंतजार करते है, लेकिन दोपहर तक नहीं वैक्सीन कर्मचारी नहीं पहुंचने से पार्षदों को जानकारी दिया। तब पार्षदों द्वारा जानकारी लेने पर पता चला कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की कमी होने के कारण कई सेंटर में टीकाकरण हेतु कर्मचारी उपलब्ध नहीं हो पाया और सेंटर में ताला लगा हुआ है, ऐसा नया पारा वार्ड, राजीव नगर गया नगर वार्ड, आमदी मंदिर वार्ड सहित लगभग 17 से अधिक वार्डो मे डबल सेंटर नहीं लगे और कई जगह तो भवन के स्थान पर खुले सडक़ पर टीका लगाया गया।

ऐसा लगभग 20 वार्डो में हुआ जिसमें इसी प्रकार कई सेंटरों में वैक्सीन लगाने के पूर्व पंजीयन करने वाले वेरिफायार के अनुभवहीनता के कारण भी लोगों को घंटों परेशान होना पड़ा व कई लोग वापस लौटने पर मजबूर हो गए। कारण कि निगम द्वारा सभी वार्डो में जो वेरिफायर उपलब्ध कराए गए थ,े वे निगम कर्मचारी तक नहीं थे बल्कि अधिकांश महिला स्व सहायता के अनुभवहीन महिलाएं थीं, जिन्हें टीकाकरण के सम्बन्ध में मोबाईल से अपलोड करने तकनीकी जानकारी नहीं है। इस प्रकार निगम प्रशासन द्वारा बगैर तैयारी की गई वृहद टीकाकरण मे अव्यस्था का आलम है जिसे दुरस्त कर जनता को राहत दे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news