रायगढ़

पुरानी रंजिश के चलते तलवारबाजी, 3 गिरफ्तार
19-Jan-2022 2:36 PM
पुरानी रंजिश के चलते तलवारबाजी, 3 गिरफ्तार

आरोपियों पर धमकी देने का आरोप, परिजनों ने की जल्द कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 19 जनवरी।
फुलझरिया पारा में 3 लोगों को 15 से 20 युवकों ने मिलकर मारपीट की गई थी, जिसमें एक युवक को तलवार से वार कर घायल कर दिया गया था। जिसमें तीन आरोपी को पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया, जहां दो नाबालिग को रायगढ़ एक सारंगढ़ उपजेल भेजा गया। अन्य आरोपियों के खिलाफ घायल युवकों के माता-पिता द्वारा कार्रवाई की मांग को लेकर रायगढ़ एसपी एवं सारंगढ़ थाने में मांग की गई है।

ज्ञात हो कि विगत दिनों नगर के स्थानीय फूल झारिया पारा में तीन युवकों को लाठी हॉकी स्टीक, लोहे की रॉड और तलवार से प्राणघातक हमला किया गया था, जिसमें विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर युवकों को जेल भेजा गया, वहीं दूसरे दिन सुबह अन्य सहयोगी द्वारा सोशल मीडिया में वीडियो एवं जान से मारने की धमकी अपने मोबाइल के फेसबुक एवं इंस्टाग्राम और स्टेटस पर लगाया गया था, जिससे युवकों के पालकों ने भयभीत होकर एसपी एवं सारंगढ़ थाने में अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है, वहीं आवेदन के माध्यम से बताया गया कि पुत्रों को विक्की यादव द्वारा मोबाइल के माध्यम से बात करके बहला फुसलाकर देवघर चौक फूलझारिया पास बुलाया गया एवं पुरानी रंजिश के बातों को लेकर बेवजह बहस करते हुए अपने अन्य सहयोगियों के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी तथा उक्त घटना स्थल में एकत्रित लगभग 15- 20 लोग हाथ मुक्का तलवार हॉकी स्टीक, डंडे से मारने लगे, जिसमें विक्की यादव ने तलवार से चंद्रशेखर बरेठा के ऊपर प्राणघातक वार किया, जिससे उसके दाएं हाथ के कंधे में गहरा चोट लगा तथा रक्त रिसाव होने लगा एवं शिव निषाद उसके भतीजे राहुल निषाद अन्य सहयोगी लोगों ने मारपीट कर राहुल बरेठा, हुलेश्वर जायसवाल के  हाथ पैर को चोट पहुंचाया है।

सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा घटना स्थल पहुंचकर एवं  रिपोर्ट दर्ज कर तीन लोगों को जेल भेजा गया। मुख्य आरोपियों को घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया जो पीडि़त प्रार्थी को जान से मारने का प्रयास कर रहे थे।

उक्त घटना में अन्य मुख्य शिव निषाद, मोहन यादव राहुल निषाद सुरेंद्र राठिया, मुरलीधर पटेल की गिरफ्तारी नहीं हुई है। परजिन का आरोप है कि आरोपी खुलेआम हमारे परिवार के धमकी दे रहे हैं तथा शिव निषाद के भतीजा राहुल निषाद ने पुन: सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में मर्डर करने की धमकी पोस्ट किया है, जिससे भविष्य में हमारे परिवार के सदस्यों के ऊपर अनहोनी घटना घटित होने की आशंका है। जिसमें हम अन्य लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई कर मामला पंजीबद्ध करने की मांग किया गया है।

रायगढ़ एडिशनल एसपी लखन पटले का कहना है कि कार्रवाई का निर्देश दे दिया गया है, जल्द ही अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।  फिलहाल जो बचा हुआ है उसको मैं चेक कर लेता हूं।

सारंगढ़ थाना विवेचना अधिकारी अर्जुन पटेल ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव व्यस्त हैं और उस मामले में अभी जांच चल रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news