रायगढ़

कंटेनमेंट जोन की हो नियमित मॉनिटरिंग-कलेक्टर
19-Jan-2022 2:39 PM
कंटेनमेंट जोन की हो नियमित मॉनिटरिंग-कलेक्टर

किशोरों का टीकाकरण तेजी से पूरा करने के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 जनवरी।
कलेक्टर भीम सिंह ने आज वीडियो कान्फ्रेसिंग की साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि जिले में कोविड के केसेस बढ़ते जा रहे है, जिसके मद्देनजर मरीजों के उपचार के लिए तैयार किए जा रहे जरूरी स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को जल्द पूर्ण किया जाए। उन्होंने मेडिकल कालेज में कोविड वार्ड प्रारंभ करने के निर्देश मेडिकल कालेज प्रबंधन तथा स्वास्थ्य विभाग को दिए।

कलेक्टर ने जिले में 15 से 18 वर्ष के किशोरों के कोविड टीकाकरण तथा फ्रंट लाईन वर्कर तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के प्रिकॉशन डोज वैक्सीनेशन की समीक्षा की। सीएमएचओ ने बताया कि 72 प्रतिशत से अधिक बच्चों को टीका लगाया जा चुका है। कलेक्टर ने अगले एक सप्ताह में शत-प्रतिशत किशोरों का वैक्सीनेशन पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सभी फ्रंट लाइन वर्कर व 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी तेजी से प्रिकॉशन डोज लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के विकासखण्डों में टेस्टिंग की समीक्षा की। सीएमएचओ डॉ.केसरी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड एवं बार्डर में चेकिंग की जा रही है। कलेक्टर श्री सिंह ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि बार्डर में लक्षणयुक्त व्यक्तियों के चेकअप के दौरान पुलिस विभाग द्वारा बल भी वहां तैनात किया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम को निर्देश दिया कि कन्टेनमेंट जोन का नियमित मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि कन्टेनमेेंट जोन में रह रहे नागरिकों को साफ-सफाई एवं राशन व अन्य जरूरी सामानों की आपूर्ति जैसी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उद्योग विभाग को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी उद्योगों का निरीक्षण करें एवं वहां क्वारेंटीन सेंटर निर्मित है या नहीं सुनिश्चित करें।

बैठक में नगर निगम आयुक्त  एस.जयवर्धन, डीएफओ धरमजयगढ़  मणिवासगन एस, डीएफओ रायगढ़  प्रणय मिश्र, अपर कलेक्टर  आर.ए.कुरूवंशी सहित जिला स्तरीय अधिकारी बैठक में शामिल हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news