जान्जगीर-चाम्पा

दृष्टिहीन मतदाताओं को ब्रेल लिपि में मतदाता मार्गदर्शिका वितरित
19-Jan-2022 2:49 PM
दृष्टिहीन मतदाताओं को ब्रेल लिपि में मतदाता मार्गदर्शिका वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 19 जनवरी।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा कोविड-19, के संक्रमणकाल में स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुगम, समावेशी एवं पारदर्शी चुनाव के लिए दृष्टि बाधित दिव्यांगों को ब्रेल लिपि में टंकित मतदाता मार्गदर्शिका एवं मतदाता गीत का वितरण किया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी लीना कोसम, जिला उप निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मंडावी एवं उप संचालक समाज कल्याण टी.पी. भावे की उपस्थिति थे।
ब्रेल लिपि में टंकित मतदाता मार्गदर्शिका में कोविड-19 के संक्रमणकाल के दौरान सुरक्षित मतदान के लिए मतदाता पोर्टल के माध्यम से निर्वाचन नामावली में नाम खोजने के तरीके, वोटर हेल्प लाईन एप के माध्यम से चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों के बारे में जानकारी तथा चुनाव के संबंध में अन्य जानकारी के लिए हेल्पलाईन नम्बर 1950 डायल कर प्राप्त कर सकेंगे।

मतदान दिवस पर मतदाताओं के लिए दिशानिर्देश, मत डालने के लिए मतदाताओं के निर्देश, सुरक्षित चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की तैयारी, ईवीएम-वीवीपीएटी का उपयोग करके अपना मत कैसे डालें - बुनियादी चरणों की व्याख्या, दिव्यांग व्यक्तियों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुविधाएं मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध विविध सुविधाएं, आदि की बिन्दुवार विस्तृत जानकारी ब्रेल लिपि में टंकित मतदाता मार्गदर्शिका में दी गई है। जिसका अध्ययन कर दृष्टिबाधित मतदाता स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुगम, समावेशी एवं पारदर्शी मतदान कर सकेंगे।

कोविडकाल में चुनाव के दौरान मास्क, दास्तानें, सेनेटाईजर, थर्मल स्कैनिंग कतार में खड़े मतदाताओं के लिए सोसल डिस्टेंसिंग, भीड़ से निपटने के लिए टोकन सिस्टम, दिव्यांग मतदाताओं एवं वरिष्ठ नागरिकों को मतदान केन्द्र में मतदान के लिए सीधे प्रवेश, वैकल्पिक पोस्ट बैलेट सुविधा, ब्रेल में प्रिंट डमी बैलेट, सांकेतिक भाषा के माध्यम से सहायता/पोस्टर्स, रैम्प और व्हीलचेयर, मतदाता सहायता बुथ, पीने के पानी, प्रसाधन एवं प्राथमिक चिकित्सा किट इत्यादि सुविधाओं की जानकारी बिन्दुवार मार्गदर्शिका में दी गई है।
मतदाताओं में जागरूकता एवं प्रेरणा के लिए ब्रेल लिपि में टंकित मतदाता गीत का भी वितरण दृष्टिबाधित मतदाताओं क्रमश: - जशवंत आदिले, राजेन्द्र बेहरा, कमलेश साहू, महेन्द्र बेहरा, अनुराधा राठौर,  सुनील कश्यप, दीपक कुमार साहू, पवन कुमार पटेल, शिवकुमारी टंडन, पोषण बंजारे को किया गया।

उक्त अवसर पर सभी दिव्यांगजनों को श्वेत छड़ी एवं  शिवकुमारी टंडन एवं सुनील कश्यप को पठन-पाठन में सुविधा के लिए डेजी प्लेयर का वितरण किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news