गरियाबंद

बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद से जीवन होता है खुशहाल-रोहित
19-Jan-2022 3:01 PM
बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद से जीवन होता है खुशहाल-रोहित

जिपं सदस्य ने मास्क बांटकर किया बुजुर्ग एवं महिला कमांडो को सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 19 जनवरी।
समीपस्थ ग्राम पिपरछेड़ी में ग्रामवासियों ने मिलकर शानदार कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क पर जोर देते हुए महिला कमांडो टीम को साड़ी तथा गांव के बड़े बुजुर्गों को शाल, श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। सबसे खास बात यह रही कि न सिर्फ  लोग सम्मानित हुए बल्कि उन्हें मास्क भेंट कर सरकार की गाइडलाइन का पालन करने का निवेदन भी किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गरियाबंद जिला के  जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू थे।

उन्होंने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में अच्छे विचार पनपते हैं, कार्य करने के लिए अच्छी काया की जरूरत होती हैष हमारा स्वस्थ रहना परिवार की खुशहाली है, इसलिए कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए सरकार के गाइडलाइन का पालन करना अत्यंत आवश्यक है।

साहू ने आगे कहा कि जिस तरह से मां अपने बच्चे का लालन-पालन हर कठिनाई सहकर भी कर लेती है कमांडो टीम के माध्यम से पूरे गांव की सुरक्षा का भार इन माताओं के ऊपर है, हमें इनका सहयोग करना बहुत जरूरी है। बड़े बुजुर्ग हमारे सम्माननीय है इनका आशीर्वाद न सिर्फ  जीवन को खुशहाल करती है बल्कि जीवन जीने का मार्ग भी सिखाती है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सरपंच सुंदर साहू ने कहा कि रोहित भैया ने गांव को विकास की मुख्यधारा से जोडऩे का काम किया है उन्होंने सरपंच रहते हुए पूरे प्रदेश में मिसाल कायम की थी। मेरा हर संभव प्रयास है कि मैं अपने ग्राम पंचायत का तेजी के साथ विकास करूं और आप सब के आशीर्वाद से यह हो भी रहा है।

थाना राजिम से पहुंचे प्रधान आरक्षक देव कुमार वर्मा ने महिला कमांडो टीम को उनके अधिकार एवं कार्यक्षेत्र के बारे में बताते हुए पूरी सहयोग देने की बात कही और उन्होंने गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सबसे निवेदन किया।  ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष मंसाराम साहू सचिव खम्महन  साहू ने कहा कि पूरे अंचल में ग्राम पंचायत पीपरछेड़ी का अपना अलग नाम है। यह सब लगातार हो रहे नवाचार एवं अनुकरणीय पहल के कारण हुआ है। यह धारा लगातार बहता रहे और लोग लाभान्वित होते रहे ऐसी विश्वास है।

पंचगण एवम् उपसरपंच नीराबाई ध्रुव, अर्जुन साहू, किसलाल साहू, द्वारका सोनवानी, विष्णुराम साहू, ईश्वर साहू, उत्तम साहू, संतु साहू, देवीसिंह साहू, रूपेश साहू, मन्नू साहू, जोहन साहू, पूरन निर्मलकर, दुबे निर्मलकर, जग्गू निर्मलकर, घनश्याम निर्मलकर, रामभगवान साहू, लखन रात्रे, माधव ध्रुव, सालिक साहू, जेठूराम ध्रुव, नाथूराम यादव वीणा ध्रुव, फूलबाई साहू,केकती साहू, दीपा निर्मलकर, निर्मला साहू, माधुरी साहू, महेश्वरी साहू, केसर निर्मलकर, विश्वासा ध्रुव, कौशल्या साहू, शामबाई रात्रे, टिकेश्वरी साहू, खिलेश्वरी साहू आदि सदस्यों को साड़ी देकर सम्मानित किया गया और उन्होंने पूरे मजबूती के साथ अपने काम को करते रहने की बात कहते हुए कमांडो टीम को एकता एवं अनुशासन का परिचायक बताया।

रोहित साहू ने अपने सरपंच कार्यकाल समय में किये हुए आरक्षित भूमि को आने वाले समय को ध्यान में रखते हुए भूमि को समाज की मांग पर ग्रामवासियो के साथ बैठकर निर्णय लिया की एक समाज नही बल्कि गांव सभी समाज को जमीन देंगे जिससे गांव वासीयोमें खुशी की लहर दिखी। उल्लेखनीय है कि  यहां निवासरत सभी समाज जिनमें साहू समाज, सतनामी समाज, ध्रुव समाज, निर्मलकर समाज, यादव समाज के लिए उनके समाजिक कार्यों के लिए जमीन आरक्षित किया गया है जिसे उन्हें प्रदान भी किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news