महासमुन्द

मीडिया से रूबरू हुए नए कलेक्टर
19-Jan-2022 3:03 PM
मीडिया से रूबरू हुए नए कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,19 जनवरी।
नवपदस्थ कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने कल कलेक्ट्रेट के महानदी सभाकक्ष में स्थानीय प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों से मेल मुलाकात एवं परिचयात्मक बैठक ली।

सभी पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिले की विकास संबंधी विषयों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि समाज के भले के लिए मीडिया अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। मीडिया की भूमिका यथार्थ सूचना प्रदायक एजेंसी के रूप में होनी चाहिए। मीडिया द्वारा ही समाज को पूरे विश्व एवं प्रदेश व जिले में होने वाली घटनाओं की जानकारी मिलती है। इसलिए मीडिया का प्रयास होना चाहिए कि ये जानकारियां यथार्थ परख हो। मीडिया का प्रस्तुतीकरण ऐसा होना चाहिए जो समाज का मार्गदर्शन कर सकें।

कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों से आशा व्यक्त की कि वे हमेशा की तरह जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी अपने मीडिया के माध्यम से जन.जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंंगे ताकि जरूरतमंद और पात्र हितग्राहियों को इन योजनाओं का बेहतर तरीके से लाभ मिले। उन्होंने पत्रकारों से जिले के विकास को और बेहतर गति मिले इस संबंध में भी चर्चा की। पत्रकारों ने इस दौरान शहरी समस्याओं की ओर कलेक्टर को अवगत कराया। परिचयात्मक बैठक में विभिन्न प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकार उपस्थित थे।

पदभार
महासमुंद जिले के नवागत कलेक्टर आईएएस निलेशकुमार क्षीरसागर ने कल मंगलवार को विधिवत् पदभार ग्रहण किया। उन्होंने जिला अधिकारियों की मौजूदगी में कामकाज संभाला। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस आलोक, एसडीएम महासमुंद भागवत जायसवाल, डिप्टी कलेक्टर एस के टंडन, डॉ. नेहा कपूर, नेहा भेडिय़ा सहित जनसम्पर्क अधिकारी शशिरत्न पाराशर एवं हेमनाथ सिदार, कोषालय अधिकारी डीपी वर्मा उपस्थित थे। श्री क्षीरसागर इससे पहले जिला गरियाबंद के कलेक्टर थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news