दुर्ग

4 हजार सैंपल जांच में मिले 721 संक्रमित मरीज, पॉजिटिविटी दर घटकर 17 फीसदी, एक मौत
19-Jan-2022 3:08 PM
4 हजार सैंपल जांच में मिले 721 संक्रमित मरीज, पॉजिटिविटी दर घटकर 17 फीसदी, एक मौत

भिलाई नगर, 19 जनवरी। जिला दुर्ग में कल रात के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक कोरोना संक्रमित 721 नए मरीज मिले हैं जबकि 723 संक्रमित मरीजों ने स्वस्थ होकर घर वापसी की है। कल इलाज के दौरान एक संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है।

रिपोर्ट के अनुसार जिले में कल पॉजिटिविटी की दर घटकर 17 फीसदी रह गई है। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस संक्रमितों की पहचान के लिए विभिन्न जांच केंद्रों से कुल 4 हजार 118 सैंपल एकत्रित किए गए थे, जिसमें से 721 की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। सोमवार की तुलना में मंगलवार को संक्रमित मरीजों की संख्या कम ही रही है, जबकि सोमवार की तुलना में ज्यादा संख्या में सैंपल एकत्रित किए गए थे। जिसके कारण पॉजिटिविटी की दर सोमवार की तुलना में 6 फीसदी घटकर 17 प्रतिशत रह गई है अर्थात जिले में प्रत्येक 100 सैंपल की जांच में 17 की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हो रही है।

डॉ. ठाकुर ने बताया कि मंगलवार को 723 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं। इलाज के दौरान मंगलवार को एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है। डॉ. ठाकुर ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि इस महामारी से बचने के लिए सुरक्षा बचाव के साथ-साथ टीका लगाना भी जरूरी है, इसे ध्यान में रखते हुए कल जिले में जारी महा अभियान के तहत वैक्सीन अवश्य लगवाएं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news