धमतरी

उपसरपंच, रोजगार सहायक सहित 5 छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार
19-Jan-2022 3:09 PM
उपसरपंच, रोजगार सहायक सहित 5 छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी 19 जनवरी।
अपनी बहन को कुरूद छोडक़र स्कूटी से घर लौट रही 17 साल की एक छात्रा से रास्ते में 5 युवकों ने मिलकर छेडख़ानी की। एफआईआर के करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस ने पांचों आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में अछोटी के उप-सरपंच, रोजगार सहायक व कुरूद के स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ फील्ड वर्कर शामिल हैं। सभी आरोपियों को जेल भेजा गया है।

कुरूद पुलिस के मुताबिक सोमवार को 17 साल की एक छात्रा अपनी बहन को छोडऩे स्कूटी से कुरूद आई थी। देर-शाम करीब 6 बजे घर लौट रही थी। तभी अटंग और अछोटी गांव के बीच 2 बाइक में सवार 5 युवकों ने छात्रा का पीछा किया। अपशब्द कहे। रास्ता रोककर छेडख़ानी की। इस दौरान रास्ते से कुछ राहगीरों को आते देख पांचों युवक बाइक से भाग गए। घटना से डरी छात्रा घर आई। अपनी मां को जानकारी दी। परिजन उसे तुरंत कुरूद थाना लेकर आए। टीआई उमेंद्र टंडन ने 5 अज्ञात युवकों के खिलाफ धारा 341, 354, 294, 34 व 8 पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया। जांच शुरू की।

गिरफ्तार 5 में से 4 आरोपी अछोटी गांव के ही निवासी है। इनमें अछोटी के उपसरपंच सौरभ (28), अछोटी के रोजगार सहायक आदेश्वर (36), कुरूद स्वास्थ्य विभाग के फील्ड वर्कर अछोटी के रुपेश (23)  व आनंद (29), कुरूद भाटापारा के रूपेंद्र (24) को गिरफ्तार किया है।

कुरूद टीआई उमेंद्र टंडन ने बताया कि पीडि़ता की एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपियों को पकडऩे टीम निकली। घटना अछोटी गांव के करीब हुई थी। पुलिस ने आसपास के युवकों से पूछताछ की। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पता चला कि छेडख़ानी करने वाला मुख्य आरोपी अछोटी का उपसरपंच सौरभ श्रीवास है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो अन्य दोस्तों का नाम, पता बताया। सभी को एक-एककर गिरफ्तार किया गया। पीडि़ता से आरोपियों की पहचान कराई गई और जेल भेज दिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news