रायपुर

निदान 1100 के माध्यम से बुजुर्ग महिला का इलाज
19-Jan-2022 4:27 PM
निदान 1100 के माध्यम से बुजुर्ग महिला का इलाज

अपनी मां के इलाज के बाद बेटे ने कहा खुश हूं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 जनवरी।
रायपुर के एक युवक ने एमएमयू वाहन में ठीक से इलाज नहीं होने की शिकायत निदान 1100 में कर दिया। इस पर निगम के अधिकारी की नजर पड़ गई। उन्होंने तत्काल एमएमयू की टीम को ही भेजकर इलाज करवाया। अपनी माँ को तत्काल इलाज मिल जाने से वह युवक  ने प्रसन्न होकर कहा कि वह अब संतुष्ट है।

शिकायत ललित कुमार सोनी नामक युवक ने किया था। उसका कहना था कि मोबाइल मेडिकल यूनिट  वाहन एमएमयू में उसकी मां इलाज कराने गई थी। उसे लगा कि उसकी मां का ठीक से इलाज नहीं किया गया है। इसकी शिकायत उसने निदान 1100 नम्बर पर कर दिया। इस शिकायत को निगम के अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल ने देख लिया। महापौर एजाज ढेबर और आयुक्त प्रभात मलिक की ओर से पहले से ही निर्देश हैं कि निदान 1100 में आने वाली शिकायतों का जल्द से कारवाई कर शिकायतों को दूर किया जाए। इस शिकायत तत्काल एमएमयू की टीम को श्री सोनी के घर भेजकर उसकी माँ की जांच कर उन्हें दवा भी उपलब्ध करवाई गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news