कोरिया

नपा के सेप्टिक टैंक की दुर्गंध से परेशान
19-Jan-2022 4:51 PM
नपा के सेप्टिक टैंक की दुर्गंध से परेशान

सीएमओ से टैंक दुरूस्त करने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 19 जनवरी।
कोरिया जिला मुख्यालय स्थित नगर पालिका काम्पलेक्स के भवन के पीछे नगर पालिका कार्यालय का सेप्टिक टैंक के रिसने और दुर्गंघ से शहर के बीचोबीच रहने वाले नागरिक परेशान है, कई बार शिकायत के साथ नगर पालिका सीएमओ को इसकी जानकारी देने के बाद भी मामले में नगर पालिका ने अब तक किसी भी प्रकार का कदम नहीं उठाया है।

इस संबंध में बैकुुंठपुर नगर पालिका की सीएमओ मुक्ता ंिसह चौहान को उनके कार्यालय के सेप्टिक टैंक से हो रही नागरिकों को असुविधा की जानकारी दी गई, जिस पर उन्होंने कार्रवाई करने को कहा।

जानकारी के अनुसार कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के बीचो-बीच स्थित नगर पालिका कॉम्पलेक्स के आसपास कचहरी पारा में काफी संख्या में लोग निवासरत है।
नगर पालिका का कार्यालय इसी काम्पलेक्स में स्थित है, नगर पालिका का सेप्टिक टैंक काम्पलेक्स के पीछे बनाया गया, इसका निर्माण सडक़ से दो फीट उपर किया गया है, उक्त सेंप्टिक टैंक लंबे समय से भर गया और रिस रहा है। ऊपर से फूट जाने के कारण इसकी दुर्गंध फैल रही है, यहां के निवासियों ने इसकी शिकायत ना सिर्फ कर्मचारियों को बल्कि सीएमओ को भी की है, जब शिकायत की जाती है कोई ना कोई बहाना बना कर मामले को टाल दिया जाता है। जिसके कारण समस्या का निदान अब तक नहीं हो पाया है। लोगों की मांग है कि नगर पालिका अपने सेप्टिक टैक को दुरूस्त करवाए ताकि लोग को दुर्गंध से बचाया जा सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news