दुर्ग

पंचायत चुनाव के लिए मतदान दल सामग्री के साथ रवाना
19-Jan-2022 5:01 PM
पंचायत चुनाव के लिए मतदान दल सामग्री के साथ रवाना

सरपंच के 10, पंच के 14 पदों के लिए होगा मतदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 19 जनवरी।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए जिले में गुरुवार को 40 मतदान केंद्रों के लिए 40 मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री के साथ रवाना किया गया है। कल सरपंच एवं पंच के लिए मतदाताओं के द्वारा मतदान किया जाएगा।

जिला उप निर्वाचन अधिकारी जागेश्वर कौशल ने बताया कि 20 जनवरी को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक जिला दुर्ग में 10 सरपंच एवं 14 पंच के निर्वाचन के लिए मतदान होना है। इन सरपंच एवं पंच के निर्वाचन के लिए जिले में कुल 40 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसके लिए आज 40 मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री के साथ रवाना किया गया। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया में जिले में 160 अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी मतदान केंद्रों पर नजर रखने के लिए 9 सेक्टर अधिकारी बनाए गए हैं एवं सुरक्षा व्यवस्था में 180 की संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

श्री कौशल ने बताया कि जनपद पंचायत दुर्ग के लिए सरपंच के चार एवं पंच के चार, पाटन जनपद में सरपंच के दो एवं पंच के 8, धमधा जनपद पंचायत में सरपंच के दो एवं पंच के दो पद के लिए कल मतदान किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news