रायपुर

नकली लोगो लगाकर ब्रांडेड कारोबार, कपड़ा मार्केट में खुलासा
19-Jan-2022 6:19 PM
नकली लोगो लगाकर ब्रांडेड कारोबार, कपड़ा मार्केट में खुलासा

देवेन्द्र नगर थाना में  शिकायत के बाद दर्ज किया कापी राइट का केस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 जनवरी। इंदिरागांधी व्यवसायिक कांप्लेक्स कपड़ा मार्केट पंडरी में नकली लोगो लगाकार ब्रांडेड कारोबार का केस फूटा है। थाना में शिकायत होने के बाद दो कपड़ा कारोबारियों के खिलाफ में कापी राइट एक्ट के तहत में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया यहां मंगलवार को हिमांशु चौधरी नामक व्यक्ति की ओर से शिकायत करने के बाद यह कार्रवाई की गई। बताया गया दोनों कारोबारी अपने कपड़े की दुकान में के नाईक कंपनी का स्टीकर-लोगो इस्तेमाल कर उसका कारोबार करने में लगे हुए थे। कंपनी की तरफ से इनके पास कोई एग्रीमेंट या फिर कोई फ्रेंचाइजी नहीं है। ब्रांडेड कंपनी का लोगो दिखाकर कपड़ों के लिए ऊंचे दाम भी रखे गए हैं। इस तरह से आम उपभोक्ताओं को ब्रांडेड कंपनी के कपड़े बताकर उनसे कमाई किया जा रहा था। इस मामले में शिकायत पहुंचने के बाद कंपनी के अधिकारियों ने यहां से 1000 कपड़ों के सैंपल जब्त करते हुए नकली कारोबार की पुष्टि की। के नाइक कंपनी ब्रांडेड कंपनी है। बिना कंपनी की अनुमति के कारोबार करने के खुलासे के बाद कापी राइट एक्ट का मामला देवेंद्र नगर थाना में दर्ज कराया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news